विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2019

कुत्ते को शैम्पू लगाने के लिए दो चिंपाजी ने किया ऐसा काम, देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो चिंपाजी ने एक कुत्त को शैम्पू लगाया और निलहाया. पहली बार ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया.

कुत्ते को शैम्पू लगाने के लिए दो चिंपाजी ने किया ऐसा काम, देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे
कुत्ते को शैम्पू लगाने के लिए दो चिंपाजी ने किया ऐसा काम.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दो चिंपाजी ने एक कुत्त को शैम्पू लगाया और निलहाया. पहली बार ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है- 'ये परफेक्ट जॉब कहीं मौजूद नहीं है.'

लिफ्ट में रस्सी से लटक गया भाई, बहन ने ऐसे बचाई जान, CCTV में कैद हुआ हादसा

देखें VIDEO:

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते को निलहाने के बाद चिंपाजी शख्स को शैम्पू लगा रहा है और फिर दोनों चिंपाजी कूद-कूदकर टब में नहा रहे हैं. 

बंदर ने नल खोलकर पिया पानी और फिर किया ऐसा काम... वायरल हुआ VIDEO

अब तक इस वीडियो के 70 लाख से ज्यादा व्यूज हैं. 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हैं. इस वीडियो को 2 अगस्त को शेयर किया गया था. एक यूजर ने लिखा- 'ये इस साल का सबसे शानदार वीडियो है.' वहीं अन्य यूजर ने लिखा- 'पहली बार बंदर और कुत्ते की लड़ाई नहीं, बल्की प्यार देखा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: