विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2022

एक साथ झूलने के चक्कर में झूले पर से धड़ाम कर गिरे दो भालू, तीसरा आ गया नीचे

जी हां, सोचिए भालुओं को झूला झूलते देखना कितना रोमांचक हो सकता है. ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में कुछ भालू झूले पर चढ़कर झूलते नजर आ रहे हैं. कभी झूले से गिरते तो फिर चढ़ने की कोशिश करते, उनकी हरकतें काफी क्यूट नजर आती हैं.

एक साथ झूलने के चक्कर में झूले पर से धड़ाम कर गिरे दो भालू, तीसरा आ गया नीचे

जंगल में रहने वाले जानवरों का जीवन भी काफी दिलचस्प होता है. चूंकि आम तौर पर हम उस जीवन से रूबरू नहीं हो पाते इसलिए उससे जुड़े रोमांच से भी हम अपरिचित रहते हैं. जी हां, सोचिए भालुओं को झूला झूलते देखना कितना रोमांचक हो सकता है. ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में कुछ भालू झूले पर चढ़कर झूलते नजर आ रहे हैं. कभी झूले से गिरते तो फिर चढ़ने की कोशिश करते, उनकी हरकतें काफी क्यूट नजर आती हैं.

झूले पर चढ़े भालू
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भालू झूले पर पहले चढ़ने और झूलते की होड़ में लगे हैं. इस दौरान एक भालू नेट से बने एक झूले पर चढ़ भी जाता है. लेकिन दूसरे भालू को सब्र कहां, वो भी उसी समय झूले पर चढ़ने लगता है, इतने में झूला डिसबैलेंस होता है और दोनों भालू जाकर तीसरे भालू के ऊपर गिरते हैं. इन भालुओं की हरकतें देख छोटे-छोटे बच्चों की याद आती जो किसी भी खिलौने को सबसे पहले पाना चाहते हैं, झूला दिख जाए तो सबसे पहले वहीं चढ़ना चाहते हैं और अपने भाई-बहनों को चढ़ने नहीं देना चाहते.

7.8 मिलियन बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को आईएफएल सुधा रमन के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. इस दिलचस्प वीडियो पर 7.8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं चार सौ से अधिक लाइक्स भी इस वीडियो पर आए हैं. ट्विटर पर यूजर्स को ये वीडियो काफी क्यूट लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, ये गर्मियों की छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, आई लव्ड इट. हाल में सोशल मीडिया पर भालू का एक और वीडियो काफी देखा जा रहा था, जिसमें भालू एक कार ड्राइवर को हाई फाइव देता देखा जाता है. ये शख्स अपनी कार के बाहर निकालकर हाथ हिला रहा होता है, तभी भालू उसके पास चला जाता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bears Swinging On A Swing, Bear Viral Video, भालुओं का झूले पर झूलते वीडियो