सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बड़े अधिकारी और सेलेब्रिटी काफी एक्टिव रहते हैं. कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर मजेदार वीडियो और पोस्ट कर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. उन्हीं में से एक हैं आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra). वो मजेदार ट्वीट और रिप्लाई से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लोग भी उनसे अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब भी वो गजब अंदाज में देते हैं. लोगों को उनकी हाजिरजवाबी काफी पसंद है. एक यूजर ने ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officer Arun Bothra) से ऐसा ही सवाल पूछा, जिसका जवाब उन्होंने शानदार अंदाज में दिया.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'मोहब्बत में अगर इंसान की मत ना मारी जाए तो समझो उसे मोहब्बत नहीं, वहम हुआ है.' इस पर अरुण बोथरा ने लिखा, 'दोनों की मत मारी जाए तो मोहब्बत होती है. सिर्फ एक की मारी जाए तो FIR.'
दोनों की मत मारी जाए तो मोहब्बत होती है. सिर्फ एक की मारी जाए तो FIR.
— Arun Bothra (@arunbothra) November 18, 2020
- CopSwami https://t.co/Miafr8mj4O
उसके बाद एक यूजर ने अरुण बोथरा से एक अतरंगी सवाल किया. यूजर ने लिखा, 'मोहब्बत और गलतफहमी में फर्क कैसे पता चलता है ?' इस पर आईपीएस ने गजब का रिप्लाई दिया. उन्होंने लिखा, 'जैसे ही थाने से फोन आ जाए.'
जैसे ही थाने से फोन आ जाए https://t.co/MfACkS8PMX
— Arun Bothra (@arunbothra) November 18, 2020
इस जवाब को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 800 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं