सोशल मीडिया पर आए दिन सड़क हादसों और दुर्घटनाओं के वीडियो सामने आते रहते हैं. कई वीडियो तो इतने खतरनाक होते हैं जो हमें विचलित कर देते हैं. ऐसा ही एक होश उड़ा देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में बीच सड़क पर जा रहे सामान से लदे एक ट्रक को पलटते हुए दिखाया गया है. ट्रक के पलटते ही फिर जो हुआ वो देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
#आत्मा निकल गई,#शरीर छोड़कर....
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 12, 2021
Or#PartyHopping....☺️☺️😊😊😊#Transmigration of #Soul of #Truck@hvgoenka @MKaur_Preet @SadhguruJV @RoflGandhi_ pic.twitter.com/iCpIbCI1eK
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है- आत्मा निकल गई शरीर छोड़कर. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक सामान से लदा ट्रक चला आ रहा है. लेकिन जैसे ही ट्रक मुड़ने लगता है अचानक बुरी तरह से पलट जाता है और ट्रक का ऊपर का हिस्सा ट्रक से पूरी तरह अलग होकर पीछ गिर जाता है और फिर भी ट्रक चलता रहा है. इस वीडियो को हर कोई हैरान है.
ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अश्वत्थामा का वरदान प्राप्त है. दूसरे यूजर ने लिखा- आत्मा के पीछे मोह माया भी भागर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं