विज्ञापन
Story ProgressBack

साइकिल चलाकर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक के सफर पर निकला गांव का ये लड़का, Video देख लोग कर रहे जज्बे को सलाम

यात्रा के दौरान वह अलग-अलग देशों की संस्कृतियों और प्राकृतिक सुंदरता की एक अनूठी झलक अपने वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Read Time: 3 mins
साइकिल चलाकर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक के सफर पर निकला गांव का ये लड़का, Video देख लोग कर रहे जज्बे को सलाम
साइकिल पर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक का सफर कर रहा ये शख्स

ट्रैवल व्लॉगर जेरी चौधरी (Ashish Jerry Choudhary) अपने अनोखे सफर की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों को हैरान कर रहे हैं. जेरी साइकिल पर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक की यात्रा कर रहे हैं और इस रोमांचक यात्रा के दौरान वह अलग-अलग देशों की संस्कृतियों और प्राकृतिक सुंदरता की एक अनूठी झलक अपने वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इंटरनेट पर उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं और लोग उन्हें खूब पसंद भी कर रहे हैं.

कम्बोडिया से शेयर किया वीडियो

अपनी साइकिल, एक बैकपैक और रोमांच की भूख लेकर निकले जेरी भारत से ऑस्ट्रेलिया तक के अपने सफर के हर पड़ाव को खूब एन्ज़ॉय कर रहे हैं और इन रोमांचक पलों को अपने कैमरे में कैद कर दुनिया के साथ शेयर भी कर रहे हैं. हाल में जेरी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कम्बोडिया में मेकांग नदी के ऊपर बने बड़े से ब्रिज के ऊपर खड़े नजर आते हैं. जेरी बताते हैं कि ये ब्रिज काफी ऊंचा है, जिसे चढ़ते हुई उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और यहां से वियतनाम 100 किलोमीटर की दूरी पर है. जेरी म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों से होते हुए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे.

हर वीडियो में छिपा है रोमांच

जेरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोवर्स की नजर गड़ी हुई है, जहां फॉलोअर्स हर नए वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कमेंट उनके साहस, जिज्ञासा और यात्रा के दौरान उनके अनुभवों को साझा करने के तरीके की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया ब्रावो सुरक्षित रहें और अपनी यात्रा का आनंद लें. एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, शानदार साहसिक कार्य, तस्वीरें पोस्ट करते रहें. तीसरे ने कहा, आपकी यात्रा मंगलमय हो.”

कौन हैं जेरी चौधरी ?

जेरी चौधरी झुंझुनूं के बुडानिया गांव के रहने वाले हैं. साइकिल से पांच देशों की यात्रा करने निकले हैं. अपने अनोखे सफर के जरिये वह लोगों को फिट रहने और पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं. इससे पहले जैरी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर साइकिल से पूरा किया है. उन्होंने 3 नवंबर 2021 को कश्मीर के लाल चौक से यात्रा शुरू की और 5 जनवरी 2022 को करीब चार हजार किलोमीटर का सफर तय करके कन्याकुमारी पहुंचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लैला मैं लैला गाने पर भइया जी ने किया स्टेज तोड़ डांस, आंखें फाड़ देखते रह गए लोग, बोले- हीरोइन भी फेल है इनके आगे
साइकिल चलाकर भारत से ऑस्ट्रेलिया तक के सफर पर निकला गांव का ये लड़का, Video देख लोग कर रहे जज्बे को सलाम
भारत से भी ज्यादा भारतीय... स्विट्जरलैंड के इंडियन रेस्टोरेंट में सलवार-कमीज़ पहने दिखीं वेट्रेस, Video जीत रहा दिल
Next Article
भारत से भी ज्यादा भारतीय... स्विट्जरलैंड के इंडियन रेस्टोरेंट में सलवार-कमीज़ पहने दिखीं वेट्रेस, Video जीत रहा दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;