विज्ञापन
Story ProgressBack

फ्लाइट में अमेरिकी थाली पर भारी पड़ी इंडियन थाली, मशहूर ट्रेवल ब्लॉगर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

इस फूड ब्लॉगर ने भारत से अमेरिका तक की उड़ान तय की. इस बीच उसे भारतीय थाली यानी कि भारत में मिला खाना खाने का भी मौका मिला और अमेरिका पहुंच कर वहां का खाना खाने का भी मौका मिला.

Read Time: 2 mins
फ्लाइट में अमेरिकी थाली पर भारी पड़ी इंडियन थाली, मशहूर ट्रेवल ब्लॉगर ने शेयर किया एक्सपीरियंस

लंबी उड़ान वाला सफर हो तो फ्लाइट के खाने के भरोसे ही ट्रेवल करना होता है. वैसे तो फ्लाइट में खाना बेहतर ही मिलता है, लेकिन जब बात दो देशों की आती है तो खाने में कुछ न कुछ अंतर हो ही जाता है. एक ट्रेवल ब्लॉगर ने ये अंतर साफ महसूस किया. इस ब्लॉगर ने भारत से अमेरिका तक की उड़ान तय की. इस बीच उसे भारतीय थाली यानी कि भारत में मिला खाना खाने का भी मौका मिला और अमेरिका पहुंच कर वहां का खाना खाने का भी मौका मिला. ब्लॉगर ने दोनों जगहों के खाने को टेस्ट किया और उनमें अंतर बताया

इंडियन फूड वर्सेस अमेरिकन फूड (Compares Indian Versus American Food)

मशहूर ट्रेवल ब्लॉगर कार्ल रॉक ने यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें दो अलग-अलग तरह के मील मिले. इस मील को उन्होंने कंपेयर भी किया. कार्ल रॉक ने बताया कि, वो पहली बार प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं. वो इंडिया से अमेरिका तक की उड़ान भर रहे थे. इंडिया में जब उन्हें खाना सर्व हुआ, तब उन्हें एक चिकन डिश मिली, जो अलग-अलग सब्जियों के साथ थी. इसके अलावा सलाद अलग से मिली. दही भी मिला. मेन कोर्स के साथ मीठा भी खाने के लिए दिया गया. इसके अलावा नाश्ते में ऑमलेट, सॉसेज, सब्जियां, ब्रेड रोल, फल और दही भी सर्व किया गया.

इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क पहुंचने पर सर्व हुआ मील भी शेयर किया, जिसमें उन्हें प्रोसेस्ड चिकन, बोरिंग चावल और फ्लेवरलेस स्लोप मिले.

यहां देखें वीडियो

आप को कौन सा मील पसंद है?

ट्रेवल ब्लॉगर ने दोनों खाने दिखाने के बाद सवाल भी किया है कि, आपको कौन सा खाना पसंद है. अब तक इस वीडियो को 8 सौ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, इस ब्लॉगर को इंडियन खाना पसंद है. एक यूजर ने लिखा कि, अच्छी बात है कि वो इंडिया के खाने की तारीफ कर रहा है और अच्छी चीजें दिखा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, अमेरिकन मील देखने से पहले तक इंडियन मील बेकार लग रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
फ्लाइट में अमेरिकी थाली पर भारी पड़ी इंडियन थाली, मशहूर ट्रेवल ब्लॉगर ने शेयर किया एक्सपीरियंस
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;