विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2018

...जब बिना ड्राइवर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन ने तय की 92 किलोमीटर की दूरी, जानिये फिर क्या हुआ

ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी करीब एक घंटे तक बिना चालक के पटरी पर दौड़ती रही.

...जब बिना ड्राइवर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन ने तय की 92 किलोमीटर की दूरी, जानिये फिर क्या हुआ
नियंत्रण केंद्र द्वारा ट्रेन को योजनाबद्ध तरीके से पटरी से उतारा गया.
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी करीब एक घंटे तक बिना चालक के पटरी पर दौड़ती रही. इसके बाद हालांकि वह पटरी से उतर गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मालगाड़ी का चालक सोमवार देर रात रेलगाड़ी के एक डिब्बे का निरीक्षण करने के लिए उतरा था, लेकिन जब तक वह अपने केबिन में लौटता, ट्रेन अपने आप चलने लगी.

यह भी पढ़ें : बिना ड्राइवर के 20 किलोमीटर तक दौड़ती रही ट्रेन

ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीसीबी) ने कहा, 'ट्रेन में कोई व्यक्ति सवार नहीं था. नियंत्रण केंद्र द्वारा उसे योजनाबद्ध तरीके से पटरी से उतारा गया. इससे पहले ट्रेन ने करीब 92 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली थी.'

यह भी पढ़ें : रेलवे पटरी पर धरना दे रहे थे किसान, तभी आ गई ट्रेन, फिर हुआ ये...

ट्रेन में 268 डिब्बे थे, पटरी से उतरने से पहले वह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ चुकी थी. ट्रेन को पर्थ स्थित एकीकृत रिमोट परिचालन केंद्र से पटरी से उतारा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com