विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2022

पानी की बचत के लिए जापान ने किया जुगाड़, टॉयलेट के साथ ही जोड़ दिया हाथ धोने वाला सिंक, फोटो वायरल

Toilet in Japan: एक शौचालय (Toilet) की तस्वीर जिसके साथ एक सिंक जुड़ा हुआ है, इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये इनोवेशन जापान का है और आपको भी ये जरूर देखना चाहिए.

पानी की बचत के लिए जापान ने किया जुगाड़, टॉयलेट के साथ ही जोड़ दिया हाथ धोने वाला सिंक, फोटो वायरल
पानी की बचत के लिए जापान ने किया जुगाड़, टॉयलेट के साथ ही जोड़ दिया हाथ धोने वाला सिंक

Toilet in Japan: जैसे-जैसे समय बीत रहा है, पूरी दुनिया एक बेहतर और टिकाऊ कल की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही है. संसाधनों के प्रभावी और कुशलता से उपयोग को बढ़ाने के लिए बहुत से इनोवेशन और आविष्कार हुए हैं. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि एक शौचालय (Toilet) की तस्वीर जिसके साथ एक सिंक जुड़ा हुआ है, इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये इनोवेशन जापान का है और आपको भी ये जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रही इस पोस्ट को Fascinating नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें आप एक टॉयलेट की फोटो देख सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसा टॉयलेट है, जिसमें सिंक भी साथ में ही जुड़ा हुआ है. तो आपको बता दें कि टॉयलेट की ऐसी डिजाइन पानी बचाने के उद्देश्य से बनाई गई है. ताकि जब आप सिंक में हाथ धोएं तो बाहर निकलने वाला पानी टॉयलेट के लिए दोबारा से इस्तेमाल किया जा सके. 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कई जापानी शौचालयों पर, हैंड वॉश सिंक जुड़ा हुआ है ताकि आप अपने हाथ धो सकें और फ्लश के लिए इस पानी का पुन: उपयोग कर सकें. जापान हर साल लाखों लीटर पानी बचाता है."

यह पोस्ट को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोग इस इनोवेशन की तारीफ कर रहे थे, वहीं कुछ लोग इसे देखकर खुश नहीं थे.

एक यूजर ने लिखा, "वह सिंक आपके हाथ धोने के लिए काफी छोटा है. पानी हर तरफ गिरेगा." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मुझे जापानी लोग पसंद हैं. मैं वास्तव में पसंद करता हूं."

हैदराबाद में सड़क किनारे डंपिंग ग्राउंड बना फूड कोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com