पर्यावरण संकट आज हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. भले ही देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी गई हो, लेकिन आज भी इसका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिसकी वजह से पर्यावरण का संकट बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अब इस संकट से बचने के लिए और बढ़ते प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप (Hyderabad start up) ने प्लास्टिक की पानी की बोतलों के जगह ईको फ्रेंडली पानी के बॉक्स (eco friendly water boxes) बनाए हैं.
To reduce plastic consumption, Hyderabad-based Suneeth Tatineni & Chaitanya Ayinapudi have developed eco-friendly water boxes under label 'Caro Water'. "With cardboard packaging, water is nutrient-enriched & aims to eliminate plastic usage by 85%. It's 100% recyclable," they say pic.twitter.com/wiVSty7XI1
— ANI (@ANI) July 3, 2021
इसे पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है. हैदराबाद के दो टेक्निकल एक्सपर्ट सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप 'कैरो वॉटर' की शुरुआत की है. बता दें कि इस कांम को शुरु करने के लिए दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी. कैरो वॉटर के सह-संस्थापक सुनीथ तातिनेनी ने कहा, "कार्डबोर्ड पैकेजिंग के साथ, पानी पोषक तत्वों से भरपूर है और इसका लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को 85% तक खत्म करना है। यह 100% रिसाइकिल किया जा सकता है."
"For 5-litre bottles which are sold at Rs 75, we only use 40-45 g plastic, for 20 litres, which is sold at Rs 120, we use 90 g plastic. Water is delivered through our app and after usage, water bottles are returned to us, which we recycle," they added (02.07)#Telangana pic.twitter.com/XCZtGKwCCE
— ANI (@ANI) July 3, 2021
उन्होंने आगे कहा कि, "5 लीटर की बोतलों के लिए जो 75 रुपये में बेची जाती हैं, हम केवल 40-45 ग्राम प्लास्टिक का उपयोग करते हैं, 20 लीटर के लिए, जो 120 रुपये में बेचा जाता है, हम 90 ग्राम प्लास्टिक का उपयोग करते हैं. पानी हमारे ऐप के माध्यम से वितरित किया जाता है और उपयोग के बाद, पानी बोतलें हमें वापस कर दी जाती हैं, जिन्हें हम रिसाइकिल करते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं