विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2021

इस ट्रेन ड्राइवर को बेहद अलग अंदाज़ से किया गया प्रपोज़, ये है लव का असली डोज़!

प्यार पाने के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है. अपने प्यार को ख़ुश रखने के लिए ख़्याल रखता है. सोशल मीडिया पर प्रपोज़ करने के तरीके हमेशा वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

इस ट्रेन ड्राइवर को बेहद अलग अंदाज़ से किया गया प्रपोज़, ये है लव का असली डोज़!

प्यार पाने (Love) के लिए इंसान बहुत मेहनत करता है. अपने प्यार को ख़ुश रखने के लिए ख़्याल रखता है. सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर प्रपोज़ करने के तरीके हमेशा वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो सोशल मीडिया (Trending News) पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन ड्राइवर (Train Driver) ने बेहद अनोखे तरीके से प्रपोज़ किया है. हालांकि ये वीडियो पुराना है, मगर फिर से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो देखें

ये वीडियो आयरलैंड की राजधानी डब्लिन का है. कहानी ये है कि Conor O'Sullivan और Paula Carbo Zea दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. वहीं, Paula Carbo Zea एक लोको पायलट हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि Paula Carbo Zea ट्रेन चलाते हुए आती हैं, वहीं Conor O'Sullivan उनका इंतज़ार करते हुए नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो को @Clodagh1990 नाम के ट्विटर यूज़र से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा प्रपोज़, कोई भी खुश हो जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: