विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

तमिलनाडु सरकार लोगों को खिलाएगी एक रुपये में इडली

चेन्नई: दक्षिण भारत के लोकप्रिय भोजन इडली और अन्य खाद्य सामग्री को वाजिब दाम पर सुलभ बनाने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने आज चेन्नई में बजट कैंटीन (सस्ते भोजनालय) की सीरीज शुरू की।

हाल में दिहाड़ी मजदूरों और कम आय वर्ग के लोगों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी।

जयललिता ने चेन्नई कॉरपोरेशन की इस पहल का शुभारंभ समारोह में दीप प्रज्वलित कर किया और इस दौरान उन्होंने 15 अन्य सुविधाओं का भी शुभारंभ किया।

कॉरपोरेशन ने इस तरह की 200 और भोजनालय खोलने का प्रस्ताव रखा जो सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक खुले रहेंगे और यहां इडली और चावल की बनी अन्य सामग्रियां एक रुपये से लेकर पांच रुपये के बीच उपलब्ध होंगी।

सरकार की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना को स्थानीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की सहायता से लागू किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इडली, एक रुपये में इडली, तमिलनाडु सरकार, Idli, Tamil Nadu Government, Idli At 1 Rupee