विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

टाइटैनिक डूबने के 110 साल बाद सामने आईं हैरान कर देने वाली तस्वीरें, हुआ ये बड़ा खुलासा

डेली स्टार के अनुसार, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो 110 साल पहले 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से अपनी तरह का पहला वीडियो है.

टाइटैनिक डूबने के 110 साल बाद सामने आईं हैरान कर देने वाली तस्वीरें, हुआ ये बड़ा खुलासा
टाइटैनिक डूबने के 110 साल बाद सामने आईं हैरान कर देने वाली तस्वीरें

अबतक आपने समुद्र से जुड़े बहुत से हादसों के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन टाइटैनिक जहाज का हादसा दुनियाभर में आज भी लोगों को याद है, आज भी लोग टाइटैनिक के डूबने से जुड़ी हर बात के बारे में जानना चाहते हैं. इस हादसे पर एक फिल्म भी बनी, जिसे लगभग सभी ने देखा होगा. अब उसी टाइटैनिक जहाज हादसे से जुड़ी कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आज से पहले किसी से नहीं देखी होंगी.

टाइटैनिक का हाई रेजोल्यूशन वाला एक नया फुटेज (new footage of the Titanic) सामने आया है, और यह डूबे हुए जहाज के हिस्सों की बेहद स्पष्ट तस्वीर दिखा रहा है. डेली स्टार के अनुसार, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो 110 साल पहले 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से अपनी तरह का पहला वीडियो है. आउटलेट ने आगे कहा, कि वीडियो में जहाज की 200 पाउंड की एंकर चेन, विशाल पोर्टसाइड एंकर और एक सिंगल-एंडेड बॉयलर दिखाया गया है जो जहाज के दो हिस्सों में टूटने और डूबने पर समुद्र तल पर गिर गया था. यह इतिहास की सबसे घातक मयूरकालीन समुद्री आपदाओं में से एक है.

इस वीडियो को डाइविंग टूरिस्ट कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशन्स ने कैप्चर किया है और इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. हाई रिज़ॉल्यूशन रंगों में आश्चर्यजनक स्तर का विवरण प्रदान करता है, कुछ ऐसा जो 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से कभी नहीं देखा गया है.

देखें Video:

टाइटैनिक विशेषज्ञ और गोताखोर रॉय गोल्डन ने आउटलेट बताया, "मैंने पोर्ट-साइड एंकर पर एंकर निर्माता, नूह हिंगले एंड संस लिमिटेड का नाम कभी नहीं देखा था. मैं दशकों से मलबे का अध्ययन कर रहा हूं और कई गोता लगा चुका हूं, और मुझे कोई अन्य छवि देखकर याद नहीं आ रहा है इस स्तर का विवरण दिखा रहा है."

गीकवायर के अनुसार, कंपनी ने इस साल मई में उत्तरी अटलांटिक में 8 दिवसीय मिशन के दौरान वीडियो को कैप्चर किया था. ओशनगेट अब समय के साथ पोत की स्थिति में बदलाव को ट्रैक करने के लिए वार्षिक आधार पर मलबे में लौटने की योजना बना रहा है.

ओशनगेट एक्सपेडिशन के अध्यक्ष स्टॉकटन रश ने गीकवायर को बताया, "8 हजार रेजोल्यूशन वाले फुटेज में अद्भुत विवरण वैज्ञानिकों और समुद्री पुरातत्वविदों की हमारी टीम को टाइटैनिक के क्षय को और अधिक सटीक रूप से चित्रित करने में मदद करेगा क्योंकि हम 2023 और उसके बाद के नए फुटेज को कैप्चर कर रहे हैं."

बता दें कि टाइटैनिक जहाज एक हिमखंड से टकराया और इंग्लैंड से न्यूयॉर्क की अपनी पहली यात्रा के दौरान डूब गया, जिसमें लगभग 1,500 लोग मारे गए थे.

ओडिशा में भगवान गणेश के रूप में की जाती है पेड़ की पूजा, देखें VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com