विज्ञापन

दुबई में 60 हजार से ज्यादा कीमत में किराए पर मिल रहा इतना छोटा कमरा, वायरल पोस्ट पर बोले लोग- इससे बड़ी तो बालकनी

दुबई में एक छोटे रूम का किराया 60 हजार से ज्यादा, जिसमें एक आदमी पैर फैलाकर भी नहीं सो सकता है.

दुबई में 60 हजार से ज्यादा कीमत में किराए पर मिल रहा इतना छोटा कमरा, वायरल पोस्ट पर बोले लोग- इससे बड़ी तो बालकनी
दुबई में 60 हजार से ज्यादा में किराए पर मिल रहा बालकनी जितना बड़ा कमरा

यूनाइटेड अरब अमिरात के लिए कहा जाता है कि यह एक अफोर्डेबल देश है और यहां भारत समेत कई देशों के लोग कमाने जाते हैं. ज्यादातर लोग यहां के सबसे खूबसूरत और विकसित शहर दुबई में अपना आशियाना ढूंढते हैं. दुबई में शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स और भारतीय बिजनेसमैन के घर भी हैं. दुबई की गगनचुंबी इमारतें लोगों की आंखों को सुकून देती हैं. दुबई की रियल एस्टेट मार्केट काफी विकसित हो चुकी है. यहां आलीशान से लेकर छोटे-छोटे कमरे किराये पर मिलते हैं, लेकिन यहां छोटे-छोटे कमरों का किराया जानने के बाद किसी के भी होश उड़ सकते हैं. एक हालिया सोशल मीडिया पर पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसमें एक छोटे से रूम का किराया 62 हजार रुपये बताया है. अब सोशल मीडिया पर पर इस चर्चा हो रही है.

दुबई में 60 हजार से ज्यादा का रेंट पर रूम (Dubai's Tiny Room With Rs 62,000 Monthly Rent)

यह पोस्ट रियल एस्टेट एजेंसी नेसन सर्विसेज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट के मुताबिक, दुबई के मरीना एरिया में एक छोटा कमरा, जिसमें सिंगल बेड और कपबोर्ड बड़ी मुश्किल से फिट हो रहा है, जिसका महीने का किराया 62 हजार रुपये है, जिसके लिए अलग से 11,618 रुपये जमा कराने होंगे. इसमें बालकनी भी है और सीधा जाकर रह सकते हैं, लेकिन यह अपार्टमेंट सिर्फ महिलाओं के लिए है. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट ने लोगों के बीच अपने हाई किराए के चलते हलचल मचा दी है. इसमें कुछ लोग इस छोटे कमरे में बचे हुए स्पेस का भी मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग इस कमरे की तुलना मुंबई के छोटे-छोटे घरों से कर रहे हैं.

लोगों के क्या हैं रिएक्शन (Dubai's Tiny Room Amuses Internet)

इस पर एक यूजर ने लिखा, 'मेरा क्लॉस्ट्रोफोबिया जाग उठा है, इन कमरों में आखिर कौन रह रहा है? लोगों के साथ क्या हो रहा है, क्या हमारी आबादी इतनी ज्यादा है? यह कई स्तरों पर दुखद है'. एक ने कहा, 'मरीना भारत के मुंबई जैसा है, 60,000 रुपये में आपको केवल इतना ही मिलेगा'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'सभी प्रकार के टैक्स, वीजा में पैसा मोटा पैसा खर्च, हाई प्राइज प्रॉपर्टी और प्रतिबंधों के साथ यूएई तेजी से विदेशियों के लिए अनुकूल देश बनकर उभर रहा है, फॉरेन बिजनेस कंफर्टेबल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं'. चौथा यूजर लिखता है, 'इससे तो मेरी बालकनी बड़ी है'.
 

दुबई में क्यों बढ़ रहा किराया ? (Dubai's Tiny Room Rent)
गौरतलब है कि दुबई लैंड डिपार्टमेंट द्वारा रियल-टाइम रेंटल इंडेक्स के लॉन्च के बाद दुबई में रेंट मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. ज्यादातर जिलों में किराया बढ़ा है, जिसमें 8% से लेकर 15% तक की बढ़ोतरी हुई है और कुछ क्षेत्रों में इससे भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. मकान मालिक बिना किसी हिचकिचाहट के किराए बढ़ाने के लिए नए इंडेक्स का लाभ उठा रहे हैं, जिससे किरायेदारों को या तो उसी जगह पर रहना है या फिर उनके पास यहां से बाहर जाने का ही विकल्प बचा है.

ये भी पढ़ें: 100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता... महिला की 'तलाक मेहंदी' हुई वायरल, यूजर्स बोले- Divorce कोई जश्न मनाने की चीज़ नहीं

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com