
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Trending Videos) कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. इन में से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक टिकटॉक क्रिएटर ने मेट्रो के अंदर धमाकेदार डांस किया. 'करण-अर्जुन' फिल्म के 'मुझको राणा जी माफ करना...' गाने पर लड़के ने शानदार डांस किया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा ‘प्रॉपर पटोला…' सॉन्ग पर लड़की का डांस भी काफी ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों को भी खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में टिकटॉक पर लड़की ने बॉलीवुड सॉन्ग को भोजपुरी स्टाइल में गाया, जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos:
1. लड़के ने 'मुझको राणा जी माफ करना…' गाने पर किया धमाके डांस: टिकटॉक पर ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में लड़का मेट्रो के अंदर पॉपुलर बॉलीवुड सॉन्ग 'मुझको राणा जी माफ करना' पर शानदार डांस कर रहा है. देखें ये वीडियो...
2. 'प्रॉपर पटोला...' सॉन्ग पर लड़की का धमाकेदार डांस: बादशाह का ‘प्रॉपर पटोला…' सॉन्ग टिकटॉक पर खूब पसंद किया जाता है. क्रिएटर्स ने इस गाने पर खूब वीडियो बनाए. इस गाने पर टिकटॉक पर एक लड़की ने परफॉर्म किया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
3. बॉलीवुड गाने का भोजपुरी ट्रांसलेशन: शख्स ने लड़की से बोला बेटा- 'दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के मुस्कुराकर चल दिए' गाने को भोजपुरी में सुनाओ. इसके बाद लड़की ने मजेदार अंदाज में भोजपुरी में गाने को सुनाया.
4. लड़की के इतने बड़े बाल: इस लड़की को बालों की वजह से काफी पॉपुलेरिटी मिल रही है. इस लड़की के बाल इतने बड़े हैं कि लोग हैरान हैं. यूजर ने भी कई ऐसे वीडियो बनाए हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
5. घायल कबूतर की ऐसे बचाई जान: इस वीडियो को देखकर आपको भी अच्छा लगेगा. इस वीडियो में बताया गया है कि जानवरों से प्यार करना चाहिए. एक कबूतर घायल हो गया था. जिसके बाद शख्स ने उसको दवाई लगाई और जान बचाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं