टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Trending Videos) कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. टिकटॉक पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक घोड़ा घुंघरू पहनकर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है. वो दोनों टांगों पर खड़ा है और उछल-उछलकर डांस कर रहा है. इसके अलावा बिल्ली का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि बिल्ली कार पर बैठी है और ऊपर की तरफ देखती है, तभी कार का ड्राइवर हॉर्न बजाता है, उसके बाद जो बिल्ली रिएक्शन देती है वो देखने लायक है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. घोड़े ने दो टांग पर खड़े होकर किया डांस: टिकटॉक पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक घोड़ा घुंघरू पहनकर जबरदस्त डांस करता दिख रहा है. वो दोनों टांगों पर खड़ा है और उछल-उछलकर डांस कर रहा है. देखिए ये शानदार वीडियो...
Horse Dance In Wedding #TikTok #tiktokindia pic.twitter.com/LEx2Vxw99v
— mohit chaturvedi (@MohitMohit114) December 5, 2019
2. कार पर बैठी थी बिल्ली, बजाया हॉर्न तो हुआ ऐसा...: बिल्ली कार पर बैठी है और ऊपर की तरफ देखती है, तभी कार का ड्राइवर हॉर्न बजाता है, उसके बाद जो बिल्ली रिएक्शन देती है वो देखने लायक है.
3. एबी डिविलियर्स ने लेटकर मारा पीछे की तरफ छक्का: मजांसी सुपर लीग 2019 में एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं और अपने अजब-गजब शॉर्ट्स दिखा रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर लेटकर पीछे की तरफ छक्का जड़ा.
4. टिकटॉक पर छाई हिमांशी खुराना: पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बीच उनके टिकटॉक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
5. ये मां बेटे की जोड़ी टिकटॉक पर पहले ही काफी पॉपुलर है. इसमें ये महिला अपने बच्चे को बड़े ही अनोखे तरीके से हेल्दी फूड खिलाती है जैसे कि इस वीडियो में...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं