टिकटॉक वीडियो को वायरल (TikTok Viral Video) करने के चक्कर में एक लड़की को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा. लड़की ने टिकटॉक के जरिए मशहूर फूड चेन पनेरा ब्रेड का पर्दाफाश कर दिया. उसने वीडियो के जरिए बताया कि पनेरा में कैसे चीज़ डालकर मैकरोनी बनाई जाती है. वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ने उसको जॉब से निकाल दिया है.
ये भी पढ़ें: शख्स ने मगरमच्छ के बच्चे को पिलाई BEER, फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें VIDEO
उन्होंने ट्वीट किया, ''इस वीडियो के कारण मुझे जॉब से निकाल दिया गया है.'' इस महिला का नाम ब्रियाना रामिरेज़ है. ऊबर ने इस वीडियो को ट्वीट किया और बताया कि इस तरह पनेरा मैकरोनी चीज़ बनाता है. इस पर ब्रियाना का रिप्लाई आया है.
ये भी पढ़ें: 'माता सीता' बनी छोटी बच्ची ने ढोल पर किया खूबसूरत डांस, देखें Viral Video
देखें VIDEO:
lol i lost my job for this video https://t.co/0Ao8a4revN
— Bri (@BriiRamirezz) October 11, 2019
18 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रियाना पनेरा के किचन में खड़ी हैं और मैकरोनी चीज का एक फ्रोजन बैग उठाती हैं और उबलते पानी में डाल देती हैं. कुछ देर बाद वो बैग को खोलकर प्लेट में डालकर सर्व कर देती हैं. कुछ ही सेंकड में बने इस मैकरोनी चीज को सर्व करने के बाद वो थम्स अप कर कहती हैं कि झटपट बनकर तैयार.
ये भी पढ़ें: सफारी कर रहे लोगों को देख शेर को आया गुस्सा, शिकार के लिए पीछे लगा दी दौड़, देखें VIDEO
इस वीडियो को देखने के बाद लोग कंपनी की खूब आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मैंने मैकरोनी चीज एक बार खाया था. खाने के बाद मेरे गले में प्लास्टिक अटक गया था. मैं अब बता सकती हूं कि वो इसी बैग का हिस्सा था.'' ब्रियाना ने बताया कि लोकल न्यूज चैनल में वीडियो दिखाने के बाद उन्हें जॉब से निकाल दिया गया. लोग ब्रियाना की खूब तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं