विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2020

गेंदबाज ने मारी ऐसी यॉर्कर, टूट गए स्टम्प्स, देखता रह गया बल्लेबाज... देखें TikTok Viral Video

गेंदबाज ने जर्क बॉल कर ऐसी यॉर्कर (Yorker Ball) मारी, जिससे स्टम्प्स भी टूट गए. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. साथ ही लिखा है, 'मेरी सटीक यॉर्कर से कोई बच नहीं सकता, चैलेंज है कोई भी आ जाए.'

गेंदबाज ने मारी ऐसी यॉर्कर, टूट गए स्टम्प्स, देखता रह गया बल्लेबाज... देखें TikTok Viral Video
TikTok Viral Video: गेंदबाज ने मारी ऐसी यॉर्कर, टूट गए स्टम्प्स, देखता रह गया बल्लेबाज...

सोशल मीडिया पर क्रिकेट के कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गेंदबाज ने जर्क बॉल कर ऐसी यॉर्कर (Yorker Ball) मारी, जिससे स्टम्प्स भी टूट गए. टिकटॉक (TikTok) पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. 'छोटू गुप्ता' नाम के टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही लिखा है, 'मेरी सटीक यॉर्कर से कोई बच नहीं सकता, चैलेंज है कोई भी आ जाए.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज रन-अप लेकर आता है और अचानक जर्क बॉल कर यॉर्कर मारता है. यॉर्कर इतनी सटीक जाती है कि स्टम्प्स उखड़ जाते हैं. बल्लेबाज देखता रह जाता है. ये मैच दोस्तों के बीच खेला गया था, जहां कोई रूल नहीं था, इसलिए गेंदबाज ने जर्क बॉल डाली और बल्लेबाज को आउट किया.

देखें TikTok Viral Video:

@chotugupta7230

##foryou yarkerboldany##otherpersion##cricket ##lover ##chailenge##100daychailenge

♬ original sound - chotugupta7230

इस वीडियो के अब तक 3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1.6 लाख लाइक्स और 4 हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं. कुछ लोगों को गेंदबाज की बॉलिंग खूब पसंद आई तो किसी ने उनकी बॉल की आलोचना की, क्योंकि उन्होंने बॉल को थ्रो किया था. एक यूजर ने लिखा, 'इंटरनेशनल क्रिकेट या डोमेस्टिक क्रिकेट में इस बॉल को डाला जाता तो इसे नो बॉल दे दिया जाता.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: