कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा. पीएम मोदी ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. लॉकडाउन के चलते सभी दुकानों को बंद किया गया है. सिर्फ जरूरी चीजों के लिए कुछ दुकानों को खोला गया है, जिसमें दूध और दवाई शामिल हैं. ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टिकटॉक (TikTok) पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को पन्नी की टी-शर्ट बनाकर पहना रही है और मोदी जी (PM Narendra Modi) से कपड़ों की दुकानें खुलवाने को कह रही है. टिकटॉक पर ये मजेदार वीडियो खूब वायरल (TikTok Funny Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे को पन्नी की टी-शर्ट बनाकर पहना रही हैं. पीछे से आवाज आती है, 'मोदी जी प्लीज कपड़ों की दुकान खुलवा दो... मेरे सारे कपड़े छोटे हो गए हैं. अब मैं क्या पहनूं. प्लीज खोल दो...'' इस वीडियो को सुजाता पठारे नाम के यूजर ने टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मोदी जी प्लीज कपड़ों की दुकान खुलवा दो...'
देखें TikTok Viral Video:
@sujatabpathare Modiji plz Kapdo ki dukan Khulwa do ##gharbaithoindia##outfitinspiration##foryoupage##tiktokindia##kuku##motherdaughter##punerigirl
♬ original sound - Bebu's Mom
इस वीडियो के अब तक 5.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29435 पर पहुंच गया है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 29435 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 6869 ठीक को चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं