एक टिकटॉक (Tiktok) यूजर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म कभी खुशी-कभी गम (Kabhi Khusi Kabhi Gum) का फेमस गाना 'यू आर माई सोनिया' पर डांस करके रातों रात स्टार बन गया. इस यूजर का नाम है अरमान राठौर. अरमान को शायद ही इससे पहले कोई जानता होगा लेकिन इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अरमान टिकटॉक स्टार बन गए हैं.
वैसे तो अरमान ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर कई डांस वीडियो शेयर किए हैं लेकिन उनका यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि अरमान सभी स्टार के गानों के पर डांस करते हुए नजर आते हैं. अरमान के इस वीडियो को रोजी नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा, ''ट्विटर वालों इन्हें मशहूर कर दो...''
रोजी द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद से यह डांस वीडियो वायरल होने लगा. सिर्फ इतना ही नहीं लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी करने लगे.
C'mon Twitter Make him FAMOUS ???????????? pic.twitter.com/o06ozeT3tz
— Rosy (@rose_k01) May 16, 2020
अरमान के डांस मूव्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे फेमस करने के लिए इसके वीडियो शेयर भी कर रहे हैं.
@armanrathod Salman khan sir Ka fan ##armaan0011 ##foryou ##garibacter
♬ original sound - bijju3210
@armanrathod ##armaan0011 ##garibacter ##foryou ##isjagahagayi ##fyp ##foryoupage
♬ original sound - PJ
@armanrathod ##armaan0011 ##garibac ##foryou Chahat Ki gehrai Tu Kyu Na Jane
♬ original sound - suroorboy01
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं