
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो वायरल (TikTok Viral Videos) हो रहे हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो टॉप ट्रेंड (TikTok Top Trending Video) कर रहे हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसमें वो अपने घर के सामने फैन से इशारे में बात करते नजर आ रहे हैं. एमएस धोनी के घर के सामने फैन्स का जमावड़ा रहता है. धोनी अपनी नई कार से घर पहुंचे तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया. एक फैन ने उनको हेलो कहा तो धोनी ने हाथ हिलाया और घर के अंदर चले गए. देखकर फैन भी झूम उठा. ये वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है. इसके लिए टिकटॉक स्टार अक्षय कक्कड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...
TikTok Top 5 Viral Videos
1. फैन से मिले एमएस धोनी: धोनी अपनी नई कार से घर पहुंचे तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया. एक फैन ने उनको हेलो कहा तो धोनी ने हाथ हिलाया और घर के अंदर चले गए. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
2. टिकटॉक स्टार अक्षय कक्कड़ ने किया शानदार डांस: टिकटॉक स्टार अक्षय कक्कड़ का डांस खूब पसंद किया जाता है. उनके टिकटॉक पर 2.6 मिलियन फैन्स हैं. इस वीडियो में वो 'Odhani' सॉन्ग पर परफॉर्म कर रहे हैं.
3. एक साथ नजर आए दो टिकटॉक स्टार्स: लकी डांसर और अरिश्फा खान ने लहंगा सॉन्ग पर शानदार परफॉर्म किया. उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
4. हरियाणवी गाने पर लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस: इस वीडियो में दो लड़कियां हरियाणवी गाने पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. देखें ये शानदार वीडियो...
5. 'ढोल जगीरो दा...' पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस: पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग 'ढोल जगीरो दा...' पर लड़की ने शानदार अंदाज में डांस किया. टिकटॉक पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं