टिकटॉक (TikTok) के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कई सेलिब्रिटीज टिकटॉक (TikTok) पर हैं और अपने वीडियो शेयर किया करते हैं. भारत में लोगों के बीच टिकटॉक का काफी क्रेज है. खास कर युवाओं के बीच टिकटॉक ज्यादा पसंद किया जाता है. TikTok एक ग्लोबल वीडियो कम्युनिटी है. यहां आप आसानी से वीडियो बनाकर उन्हें शेयर कर सकते हैं. साथ ही दुनियाभर के लोगों के बेहतरीन वीडियो देख सकते हैं. अगर आपका वीडियो लोगों को पसंद आता है तो वह ट्रेंडिग में शो करता है. कई वीडियो तो इतना पसंद किए जाते हैं कि उन पर लाखों में व्यूज आते हैं. हम आपके लिए आज के टॉप 10 टिकटॉक वीडियो लेकर आए हैं...
ये हैं आज के टॉप 10 टिक टॉक वीडियो (TikTok Top 10 Videos)
1. रणविजय सिंह का बेटी के साथ डांस
रणविजय सिंह का बेटी कायनात के साथ डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रणविजय सिंह अपनी बेटी के साथ 'तेरे दर पर सनम' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. रणविजय अक्सर अपनी बेटी के साथ वीडियो बनाकर शेयर करते हैं.
2. फुट मेकअप चैलेंज का वीडियो
फुट मेकअप चैलेंज का चैलेंज का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने पैर से मेकअप करती नजर आ रही है.
3. लड़के ने सड़क पर फेका कचरा और फिर हुआ कुछ ऐसा
इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक लड़का सड़क पर केले का छिक्कल फेकता है लेकिन छिक्कल सड़क पर चल रहे दूसरे लड़के पर गिरता है. दूसरा लड़का उसे समझाता है कि सड़क पर कचरा नहीं फेकना चाहिए. लेकिन लड़का नहीं मानता है और फिर जो होता है वो देखने लायक है..
4. मां के बीमार होने पर बच्चें ने किया घर का काम
इस वीडियो में मां बेटे के प्यार को दिखाया गया है, वीडियों में देखा जा सकता है कि मां के बिमार होने पर बेटा कहता है कि मां आप दवाई खाकर आराम कर लो मैं ब्रेड खा लूंगा और झाड़ू भी लगा दूंगा.
5. पूरी जिंदगी वाइफ के साथ बिताने के ऑप्शन की जगह पति ने चुना ऑप्शन बी
इस वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की के पति से पूछती है कि आपके पास दो ऑप्शन है, ऑप्शन ए कि आप अपनी पूरी जिंदगी अपनी वाइफ के साथ बिताएंगे एंड ऑप्शन बी. इस पर पति ने जो कहा वो देखने लायक है...
6. लहंगा दिलाने की जिद्द पर सड़क पर बैठ गई लड़की
इस वीडियो में एक लड़की लहंगा लेने की जिद्द करती है और सड़क पर बैठ जाती है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
7. 'तेरे नैना हस दिए' गाने पर लड़के का जबरदस्त परफॉरमेंस
इस वीडियों में एक लड़का 'तेरे नैना हस दिए' खाने पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है.
8. वॉलेट से पैसे चुरा रही थी बीवी फिर हुआ कुछ ऐसा
इस वीडियों में पति चश्मा लगाकर सोने का नाटक करता है और बीवी उसके वॉलेट से पैसे निकालती है और फिर पकड़ी जाती है.
9. एक अगुली से बनाता हुआ लड़का
इस वीडियो में शानदार कलाकारी दिखाई गई है. इसमें एक लड़का अपनी एक अंगुली से शानदार पैंटिंग बनाया नजर आ रहा है.
10. दोस्तों का वर्कऑउट वीडियो
इस वीडियो में 2 दोस्त वर्कऑउट करते नजर आ रहा है. इनके वर्कऑउट करने का तरीका बेहद अलग और मजेदार है.
अन्य खबरें
TikTok Top 10: बहन पर चढ़ा WWE का बुखार, भाई का पीट-पीटकर किया ऐसा हाल
TikTok Top 10: सपना चौधरी के एक्सप्रेशंस ने जीता दिल, बोलीं- 'बारात लेकर कब आओगे...'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं