Tiktok Top 10: टिकटॉक (Tiktok) पर आज भगवान गणेश छाए हुए हैं. गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की अपने घर में 10 दिनों तक यथाशक्ति सत्कार, सेवा और पूजा के बाद गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) की परंपरा है. आज देशभर में भगवान गणेश का विसर्जन किया जा रहा है. वैसे तो गणेश चतुर्थी के दिन भी विसर्जन किया जाता है, लेकिन ज्यादातर लोग 10 दिनों तक बप्पा की सेवा करने के बाद उन्हें विसर्जित करना पसंद करते हैं. कई लोगों ने विसर्जन के वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किए हैं. गणेश विसर्जन के वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. यहां देखिए टिकटॉक के आज के टॉप 10 वायरल वीडियो...
TikTok Top 10 Viral Video
1. बाय-बाय गणपति बप्पा: एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की हाथ में भगवान गणेश की प्रतिमा को लिए हुए है और विसर्जन के लिए जा रही है.
2. लाल बाग के राजा की ऐसी हुई विदाई: मुंबई के लाल बाग के राजा काफी चर्चा में रहते हैं. उनके दर्शन करने के लिए बड़े से बड़े राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स आते हैं. उनकी विदाई भी धूमधाम से की गई.
3. कुत्ते ने ऐसे दी भगवान गणेश को विदाई: इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में कुत्ता भगवान के आशीर्वाद लेने जाता है और वहां से लड्डू उठाकर भाग जाता है.
4. बाजीराव गणेश: इस वीडियो में भगवान गणेश की प्रतिमा को बाजीराव की तरह तैयार किया है. यहां भगवान गणेश को वैसे ही कपड़े में तैयार किया है.
5. विसर्जन के दौरान फूट-फूटकर रोने लगा बच्चा: इस वीडियो में विसर्जन को देखकर बच्चा रोने लगता है. वो शख्स के हाथ से प्रतिमा छीन लेता है और विसर्जन से रोकने लगता है.
6. बाइक पर हुई भगवान गणेश की विदाई: ये मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स के आगे भगवान गणेश का वाहन मूशक बैठा है और पीछे भगवान गणेश बैठे हैं. ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
7. शंकर जी का बेटा गाड़ी में बैठा...: 'शंकर जी का बेटा गाड़ी में बैठा' सॉन्ग चल रहा है और देखा जा सकता है कि भगवान गणेश की बड़ी सी प्रतिमा ट्रैक्टर पर सवार है.
8. भगवान गणेश ने खड़े होकर दिए भक्त को आशीर्वाद: ये वीडियो भी छाया हुआ है. इस वीडियो में भक्त भगवान गणेश के आशीर्वाद लेता है. उतने में उनकी प्रतिमा खड़ी हो जाती है और आशीर्वाद देती है.
9. इको-फ्रेंड्ली गणेश का हुआ ऐसे विसर्जन: इस साल इको-फ्रेंड्ली गणेश की प्रतिमा काफी चर्चा में रही. लोगों ने पीओपी की प्रतिमा से दूरी बनाई और घर पर इको-फ्रेंड्ली गणेशा स्थापित किए. इस वीडियो में घर पर ही परिवार विसर्जन कर रहा है.
10. बच्चन परिवार ने ऐसे किया भगवान गणेश के दर्शन: हर साल की तरह इस बार भी बच्चन परिवार ने लाल बाग के राजा के दर्शन किए. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन पंडाल की तरफ पहुंच रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं