
TikTok Top 10: टिकटॉक (Tiktok) पर रोज कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. जिनको खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है. भारत में टिकटॉक ऐप को खूब पसंद किया जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक यहां वीडियो बनाते और शेयर करते हैं. यहां कोई डांस स्किल दिखाता है तो कोई अपनी एक्टिंग का हुनर. ज्यादा पसंद किए जाने वाले वीडियो ट्रेंड करते हैं. आज टिकटॉक पर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक्शन सीन करते दिख रहे हैं. इसे सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'दबंग-3' (Dabangg 3) का सीन बताया जा रहा है. वहीं एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सईयां साइको गाने पर श्रीदेवी का नागिन डांस को जोड़ा गया है. आज एक बार फिर हम आपके लिए टिकटॉक के टॉप 10 वीडियो लेकर आए हैं.
Tiktok Top 10 Viral Videos
1. 'सईयां साइको' पर श्रीदेवी का नागिन डांस: आज साहो फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास हैं. इस फिल्म का 'सईयां साइको' सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर टिकटॉक यूजर्स ने श्रीदेवी का नागिन डांस को जोड़ दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है.
2. फैन्स ने ऐसे किया 'साहो' का स्वागत: साउथ इंडियन सुपरस्टार और बाहुबली से प्रचान बनाने वाले प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई है. वीडियो में एक फैन प्रभास की तस्वीर को दूध से नहला रहा है.
3. दोस्त से बहुत दिनों बाद ऐसे मिला शख्स: इस शानदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्त से काफी समय बाद मिलता है. वो अपने दोस्त को अचानक आकर सरप्राइज देता है.
4. जाह्नवी कपूर निकली गली में तो देखते रह गए लोग: ये वीडियो शूटिंग का नजर आ रहा है. जिसे एक फैन ने शूट किया है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर गली में घूम रही हैं और सभी लोग उन्हें हैरानी से देख रहे हैं.
5. दूर से दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने मारी सीटी: ये मजेदार वीडियो भी छाया हुआ है. देखा जा सकता है कि घर के सामने बारात आई, दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने सीटी मारी.
6. टेबल-टेनिस खेलते दिखे एमएस धोनी: एमएस धोनी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. आर्मी में जुड़ने के बाद अब वो विज्ञापन शूट कर रहे हैं. इसी बीच उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो टेबल टेनिस खेलते दिख रहे हैं.
7. शख्स ने इस तरह की शाहरुख खान की एक्टिंग: टिकटॉक पर कई यूजर्स बॉलीवुड स्टार्स की एक्टिंग करते हैं. जिनको खूब पसंद किया जाता है. इस वीडियो में एक शख्स बिलकुल शाहरुख की तरह लग रहा है और उनकी एक्टिंग कर रहा है.
8. लड़की के क्यूट एक्सप्रेशंस ने मचाया धमाल: रूबी खान टिकटॉक स्टार बन चुकी हैं. उनके क्यूट एक्सप्रेशंस और उनकी नीली आंखों को खूब पसंद किया जा रहा है.
9. शख्स ने मॉल में की सलमान खान की जबरदस्त एक्टिंग: भारत में सलमान खान की फैन फोलॉइंग अच्छी खासी है. उनकी एक्टिंग टिकटॉक पर वायरल होती है. जिसमें लोग उनकी तरह मेकओवर करते हैं और उनकी स्टाइल में डांस करते हैं.
10. वायरल हुई दबंद-3 की शूटिंग: सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग चल रही है. इस साल दिसंबर में ये फिल्म रिलीज होगी. सलमान खान की शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान दुश्मन को लात मारते दिख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं