टिकटॉक (TikTok) की पॉपुलर टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनको पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के ऑफिस (Foreign Ministry Office) में देखा गया. उन्होंने ऑफिस के अंदर टिकटॉक वीडियो (TikTok Viral Video) बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है. हरीम शाह के टिकटॉक पर लाखों से ज्यादा फैन्स हैं. ऑफिस में जिस कुर्सी पर विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री बैठते हैं, उनको वहां बैठा देखा गया. वीडियो में बॉलीवुड और पंजाबी गाने बज रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana Election Result 2019: बीजेपी की TikTok स्टार सोनाली हो गईं फेल, हरियाणा में नहीं चला जादू!
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है. मीडिया से बात करते हुए हरीम शाह ने कहा, ''हां, मैं अनुमति लेने के बाद कार्यालय में गई थी. यदि यह नियमों के विरुद्ध था, तो उन्हें मुझे वीडियो बनाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.''
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस करने के बाद शख्स को कहा- 'मोटापा कम करो...', देखें TikTok Viral Video
Hareem Shah the tiktoker is in PM Office, how did that happen? pic.twitter.com/OCLFrk1aiL
— Adeel Raja (@adeelraja) October 22, 2019
साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं नेशनल असेंबली भी गई, मुझे पास मिला था, वहां मेरी एंट्री ठीक से हुई. किसी भी सुरक्षाकर्मी ने मुझे रोका नहीं, मुझे कोई परेशानी नहीं हुई.''
ये भी पढ़ें: ये हैं टिकटॉक के यो यो हनी सिंह, इस अंदाज में आते हैं नजर- TikTok Video देख कहेंगे Wow!
Who allowe #hareemshah to set on chair of PM @ImranKhanPTI pic.twitter.com/xBe1UiLc7i
— RJ imran official (@RJimranofficial) October 23, 2019
दिलचस्प बात यह है कि उनको कई प्रसिद्ध राजनेताओं के साथ देखा जा चुका है. उन्हें फ़ैयाज़ उल हसन चैहान सहित कई राजनेताओं के साथ देखा जा चुका है. पहले कहा गया कि हरीम शाह पीएम सचिवालय गई थीं, लेकिन बाद में बताया गया कि वो विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में थीं. इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
Prime Minister House
— Hareem Shah (Official) (@iamHareemshah) October 23, 2019
pic.twitter.com/0zIvDGuA6U
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ''क्या ये है पाकिस्तान सरकार की गंभीरता.'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''हरीम शाह जैसे लोग पीएम आवास में हैं. हमें समझना चाहिए कि पाकिस्तान सरकार कितनी गंभीर है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''टिकटॉक क्रिएटर हरीम शाह न केवल स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं, बल्कि भारतीय गानों के साथ पीएम की कुर्सी पर बैठी हैं? हम सम्मानित राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा के लिए क्या कर रहे हैं? क्या ऐसे लोगों से पूछने वाला कोई नहीं है?''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं