![TikTok Top 5: सलमान खान कर रहे थे शूटिंग, अचानक लगी 'आग' तो भाईजान ने किया ऐसा, देखें Video TikTok Top 5: सलमान खान कर रहे थे शूटिंग, अचानक लगी 'आग' तो भाईजान ने किया ऐसा, देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2019-11/7aqa8ie_salman-khan_625x300_05_November_19.jpg?downsize=773:435)
TikTok Top 5: टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो छाए हुए हैं, जो टॉप ट्रेंड (TikTok Trending Video) कर रहे हैं. आज सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शूटिंग कर रहे हैं और अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण वो घबराकर क्रू के पास जाते दिख रहे हैं. ये वीडियो कब और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन टिकटॉक पर आज-कल ये वीडियो ट्रेंड में है. इसके अलावा क्रिकेटर मोहम्मद शमी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैन के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
TikTok Top 5 Viral Videos
1. सलमान खान कर रहे थे शूटिंग, अचानक लगी 'आग' और...: सलमान खान का एक वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शूटिंग कर रहे हैं. अचानक पीछे शॉर्ट सर्किट होता है, जिसके बाद वो क्रू की तरफ भाग जाते हैं. देखें ये टॉप ट्रेंडिग वीडियो...
2. मोहम्मद शमी ने फैन के साथ क्लिक कराई फोटो: मोहम्मद शमी का एक खूबसूरत वीडियो छाया हुआ है. जहां वो एक फैन के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.
3. सपना चौधरी के गाने पर टीवी एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार डांस: टीवी एक्ट्रेस और टिकटॉक स्टार समीक्षा ने सपना चौधरी के गाने पर धमाकेदार डांस किया. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
4. ऐसे झटपट बनाए पाव-भाजी: इस वीडियो को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. इस वीडियो में झटपट पाव-भाजी बनाने का तरीका बताया है.
5. टिकटॉक पर छाया उत्तराखंडी सॉन्ग, लड़की ने ऐसे किया परफॉर्म: टिकटॉक पर उत्तराखंडी सॉन्ग 'घुमाई दे...' छाया हुआ है. इस गाने पर लोग वीडियो बना रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं