
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ सड़क पार करने के लिए इंसानों की तरह इंतज़ार कर रहा है. सड़क पर तेजी से गाड़ियां चल रही हैं. ऐसे में वन्यजीवों को बहुत ही ज़्यादा नुकसान हो सकता है. इस वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- विकास के कारण वन्यजीवों पर असर हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर रहे हैं.
देखें वीडियो
This is how far the
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 7, 2023
‘development' has taken our wildlife. pic.twitter.com/9J5eRrb8sd
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बाघ सड़क पार करने के लिए इंतज़ार कर रहा है. इससे पहले असम में इस तरह का मामला देखने को मिला था. एक ट्रक से एक जानवर टकरा गया था.
विकास के कारण वन्यजीवों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के बगल में फेंसिंग नहीं होने के कारण जानवर गाड़ियों की चपेट में आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा हैरान कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं