विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 27, 2023

10 घंटे तक दीवार और छत पर घूमता रहा बाघ, IFS ने कहा- टाइगर से ज्यादा लोगों को कंट्रोल करना है मुश्किल

रिहायशी इलाके में एक बाघ घुस आया और इधर-उधर घूमते हुए इलाके में सनसनी फैला दी. कोई बाघ को देख डर से थर-थर कांपता दिखा, तो किसी ने इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

Read Time: 3 mins
10 घंटे तक दीवार और छत पर घूमता रहा बाघ, IFS ने कहा- टाइगर से ज्यादा लोगों को कंट्रोल करना है मुश्किल
पीलीभीत में घर की दीवार पर घंटों से आराम फरमा रहा बाघ

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यहां के एक रिहायशी इलाके में देर रात एक बाघ घुस आया और इधर-उधर घूमते हुए इलाके में सनसनी फैलाता दिखा. सुबह होते ही जब रहवासियों की नजर बाघ पर पड़ी तो उनकी डर के मारे सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई. बाघ की खबर सुनते ही देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुड़ गई. कोई बाघ को देखकर डर से थर-थर कांपता दिखा, तो किसी ने इस पूरे नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

रिहायशी इलाके में घुसा बाघ (Pilibhit Tiger Viral Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बाघ दीवार पर मंडराने के बाद मजे से आराम फरमाता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि, वन विभाग और पुलिस की टीम को पहले ही सूचित कर दिया गया था. देखा जा सकता है कि, पहले ही दीवार के चारों तरफ बाड़ेबंदी कर दी गई थी, ताकि बाघ किसी पर हमला ना कर दे. ये मामला पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव की है.

ग्रामीणों के मुताबिक, एक घर के पास दीवार पर डेरा जमाए बैठा ये बाघ  करीब 8 से 10 घंटे से दीवार के ऊपर आराम से टहल-घूम रहा था. बताया जा रहा है कि, वन विभाग की टीम ने करीब 12 घंटे बाद ट्रेंकुलाइज कर बाघ का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया. बता दें कि, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब इस तरह से बाघ किसी गांव में घुसा हो. कहा जा रहा है कि,पीलीभीत के गांवों में अक्सर बाघ दस्तक देते रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत फैल जाती है.

यहां देखें वीडियो

भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दीवार पर टाइगर. जी हां, यह सच है. इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा चुनौतिपूर्ण है लोगों को कंट्रोल करना, टाइगर को नहीं. यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पास की है.' वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भविष्य की आस में जिंदगी से खिलवाड़! टपकती छत के नीचे छात्र, पटना की ये तस्वीर कर देगी हैरान
10 घंटे तक दीवार और छत पर घूमता रहा बाघ, IFS ने कहा- टाइगर से ज्यादा लोगों को कंट्रोल करना है मुश्किल
ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग
Next Article
ट्रेन में पावर बैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने खोल दी पोल, वीडियो देख सतर्क हो रहे हैं लोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;