बाघ इतने खतरनाक होते हैं कि उनका नाम सुनते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है, और अगर कहीं सामने आ जाए तो डर से हाथ-पैर फूल जाते हैं. सोशल मीडिया पर बाघ के अक्सर बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें बाघ शिकार करते हुए या फिर अपने खतरनाक अंदाज़ में ही नजर आते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी बाघ को हंसते (Laughing Tiger) हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखिए, जिसमें बाघ हंसते हुए ही दिखाई दे रहा है. लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, इस फोटो के पीछे जो सच है वो बाघ के खतरनाक, खूंखार और मजबूत दातों से जुड़ा है, जिसमें अगर एक बार शिकार फंस जाए तो किसी हालत में वहां से बचकर निकल नहीं सकता.
Tigers are born toothless. After few short weeks,tigers get their milk teeth. Their teeth fall out like humans but not until the adult teeth push the milk teeth out. Tigers have large gaps in their teeth. This makes it easy for them to grasp their prey tightly.#ThePhotoHour 🐅🌳 pic.twitter.com/ZNJzZKtojl
— Mona Patel 🇮🇳🐅🌳 (@MonaPatelT) February 13, 2022
वायरल हो रही इस फोटो को ट्विटर पर मोना पटेल ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में ही इस तस्वीर का सारा सच छुपा है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, कि टाइगर बिना दांत के पैदा होते हैं. कुछ ही हफ्तों में उनके दूध के दांत निकलते हैं. उनके दांत भी हम इंसानों की तरह से ही गिरते हैं. लेकिन अडल्ट दांत उनके दूध वाले दांतों को खुद गिरा देते हैं. उनके दांतों में काफी गैप होता है. इसी वजह से वो शिकार को कसकर पकड़ लेते हैं.
"Laughter is the best medicine" they say.The point is what was the joke about?Curious !!
— Dr Anuradha Singh (@DrAnuradhaSing3) February 13, 2022
As usual 👌👌
लोगों को यह तस्वीर ककाफी पसंद आ रही और इससे सभी को काफी जानकारी भी मिली है. वहीं, एक यूजर ने यह भी कमेंट किया कि हंसना सबसे बड़ी दवा है. यूजर्स ने इस खूबसूरत तस्वीर और जानकारी के लिए शुक्रिया भी किया.
47 की उम्र में साड़ी पहनकर स्केटबोर्डिंग करती हैं 'आन्टी स्केट्स'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं