विज्ञापन

आदमी के साथ दोस्ताना अंदाज में लिपटा टाइगर, देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- ये तो दूसरी ही दुनिया में जी रहा है

Man Hugs a Tiger: वीडियो में एक टाइगर एक शख्स के साथ पालतू बिल्ली की तरह खेलता और गले मिलता नजर आ रहा है.

आदमी के साथ दोस्ताना अंदाज में लिपटा टाइगर, देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- ये तो दूसरी ही दुनिया में जी रहा है
बाघ ने दिखाई इंसान से अनोखी दोस्ती, प्यार से कडल करता वीडियो इंटरनेट पर छाया

Tiger Hugs Human Like a Pet: आमतौर पर बाघों को जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है. इस वीडियो में एक टाइगर एक शख्स के साथ पालतू बिल्ली की तरह खेलता और गले मिलता नजर आ रहा है. यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है.  

यहां देखें वीडियो

बाघ और इंसान की अनोखी दोस्ती (Man and Tiger Friendship)

वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स बिना किसी डर के टाइगर के पास बैठा है, जैसे ही वह अपने हाथों से उसे सहलाता है, बाघ बिल्ली (Pet-Like Tiger Video) की तरह उससे लिपट जाता है, प्यार से कडल ( Tiger Hugging Human) करता है और उसे गिराने की कोशिश करता है. यह दृश्य देखने में जितना अद्भुत (Unbelievable Wildlife Friendship) है, उतना ही चौंकाने वाला भी है. 

इंटरनेट पर लोगों के हैरान करने वाले रिएक्शन (Tiger Cuddling With Man)

यह वीडियो वायरल ( Shocking Viral Animal Video) होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई किसी और ही दुनिया में जी रहा है. यह बाघ को पालतू बिल्ली समझ रहा है." दूसरे ने कहा, "टाइगर तो प्यार से गले मिल रहा है, लेकिन मुझे डर लग रहा है." किसी ने लिखा, "यह आदमी सच में दिलेर है, मैं तो दूर से ही देखना पसंद करूंगा."  

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है वीडियो (Viral Tiger Video)

इस वीडियो ने न केवल वन्यजीव प्रेमियों (Wild Animal Love) को आकर्षित किया, बल्कि आम जनता के बीच भी 'बाघ और इंसान की दोस्ती' की चर्चा शुरू कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि बाघ जंगली जानवर होते हैं और इस तरह का व्यवहार असामान्य होता है. हालांकि, कुछ लोग इन्हें बचपन से पालते हैं और उनके साथ रहकर उन्हें दोस्त बना लेते हैं, लेकिन फिर भी यह पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता. 

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: