
Tiger vs Tigress Fight Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल बाघ और ताकतवर बाघिन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस रोमांचक भिड़ंत का नजारा ऐसा है कि जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. जंगल के रास्ते में आराम फरमा रहे बाघ पर अचानक बाघिन हमला कर देती है, जिससे पूरा जंगल उनकी गूंजती दहाड़ों से कांप उठता है.
बाघ और बाघिन के बीच खौफनाक भिड़ंत (Tiger Aur Tigress Ki Ladai Ka Video)
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल के बीचों-बीच रास्ते में बैठा हुआ है, तभी सामने से एक ताकतवर बाघिन आती है और बाघ पर अचानक हमला बोल देती है. बाघ भी खुद को बचाने के लिए पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है और अपने नुकीले पंजों से बाघिन पर वार करने की कोशिश करता है. दोनों के बीच कुछ सेकंड तक जबरदस्त झड़प होती है, जिसमें उनकी दहाड़ों से जंगल गूंज उठता है.
यहां देखें वीडियो
Tiger vs Tigress fight😱
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 10, 2025
Just look at the insane size difference between a Tiger and a Tigress.😳 pic.twitter.com/91khSNW1pk
कमजोर बाघ ने आखिरकार टेके घुटने (Wildlife fight video)
इस जबरदस्त भिड़ंत के दौरान ऐसा लगता है जैसे दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है, लेकिन कुछ ही पलों में साफ हो जाता है कि बाघिन ज्यादा ताकतवर है. बाघ धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है और आखिरकार वह हार मानकर पीछे हट जाता है. यह दृश्य जितना रोमांचक है, उतना ही डरावना भी. यही वजह है कि इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
सोशल मीडिया पर मचा धमाल (viral wildlife video)
इस दुर्लभ और खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. खासतौर पर वाइल्डलाइफ प्रेमियों के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह प्रकृति का असली रूप है, जहां केवल ताकतवर ही जिंदा रहता है. वहीं, कुछ इसे नेशनल ज्योग्राफिक जैसी दुर्लभ फुटेज मान रहे हैं. बाघ और बाघिन के बीच इस खतरनाक मुकाबले ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो ने न सिर्फ जंगल के वास्तविक जीवन को दिखाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि जंगल में सिर्फ वही बचता है, जो सबसे ताकतवर होता है.
ये भी देखेंः- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं