
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आपने शेर, बाघ और तेंदुए के शिकार के वीडियो तो कई बार देखे होंगे. लेकिन इस बार एक बाघ और अजगर (Tiger Vs Python) का सामना हुआ. यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो पुराना बताया जा रहा है. दो साल पहले इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पहली बार देखा गया था. अब इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
यहां क्लिक कर देखें पूरा Video
इस वीडियो को कर्नाटक (Karnataka) के नागरहोल नेशनल पार्क एंड टाइगर रिजर्व (Nagarahole Tiger Reserve) का बताया जा रहा है, जिसे 31 अगस्त 2018 को फिल्माया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ जंगल में घूम रहा था. तभी एक बड़ा सा अजगर उसके रास्ते में आ गया. वो उसके सामने लेटा हुआ था. बाघ ने चतुराई दिखाई और उसके पास से निकल गया. उसके पार करने के बाद बाघ काफी समय तक अजगर को देखता रहा और फिर वहां से निकल गया.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बाघ ने अजगर का रास्ता छोड़ा.'
देखें Video:
Tiger leaves the way to Python.. pic.twitter.com/87nGHbo0M0
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 21, 2020
इस वीडियो को सुशांत ने 21 जुलाई की सुबह पोस्ट किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Seemz the Tiger was in peaceful mode.. or else wud have ripped that python for raising his head
— Sumesh Reddiar (@Sumeshreddiar) July 21, 2020
Such a fabulous video showing great understanding and cooperative-existence among our animal friends - traits that we humans, need to learn.
— Son_of_Soil (@paragsaharia) July 21, 2020
Smart move ... No point in picking up a fight with a strong adversary without any gains
— Gaurish Kerkar (@kerkar_gaurish) July 21, 2020
Tiger's tummy full no space for another meal..
— Diya40 (@Diya401) July 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं