विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

भारत में 'गर्लफ्रेंड' की तलाश में 2 हजार किलोमीटर पैदल चला बाघ, लोग बोले- 'Tinder पर ढूंढो...'

भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वान ने हाल ही में ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी साझा की. 

भारत में 'गर्लफ्रेंड' की तलाश में 2 हजार किलोमीटर पैदल चला बाघ, लोग बोले- 'Tinder पर ढूंढो...'
भारत में 'गर्लफ्रेंड' की तलाश में 2 हजार किलोमीटर पैदल चला बाघ.

हम सभी जानते हैं कि पक्षी और जानवर पलायन करते हैं. मौसम परिवर्तन के दौरान, एक जगह की तलाश और साथी की तलाश को ढूंढते हैं. भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वान ने हाल ही में ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी साझा की. 

हाथी ने किया भैंस के बच्चे पर Attack तो छोटे से जानवर ने किया कुछ ऐसा... देखें लड़ाई का पूरा Video

उन्होंने मैप के साथ बाघ की तस्वीरें साझा कीं. कासवान ने लिखा, "ये बाघ काफी पैदल चलने के बाद ज्ञानगंगा जंगल में बस गया है. उसने नहरों, खेतों, जंगलों, सड़कों से गुजरते हुए 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया. वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था. उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी.''

SL vs WI: लसिथ मलिंगा ने मारी ऐसी यॉर्कर, हड़बड़ा गए आंद्रे रसल, ऐसे उखाड़ डाले विकेट... देखें Video

प्रवीण ने यह भी लिखा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया. उनके ट्वीट में लिखा, "मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था. इसलिए आप समय अवधि की गणना कर सकते हैं. ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो और जीपीएस ट्रैकर्स द्वारा की जाती है."

Uber ड्राइवर ने सुनाया लड़की को इतना सुरीला गाना, इंटरनेट पर मच गया धमाल, देखें Viral Video

लोगों ने इस स्टोरी को पढ़ा और अजग-गजब कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, वो कितनी खुशकिस्मत बाघिन होगी, जिसको ऐसा बाघ मिलेगा. सोचिए उसके लिए वो 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला. मिलेगा तो कितना प्यार देगा.'' एक यूजर ने लिखा, ''हम इंसानों के पास जैसे टिंडर होता है वैसे ही बाघों के पास भी होना चाहिए. फिर उनको इतना नहीं चलना पड़ेगा.'' देखें ट्विटर पर कैसे रिएक्शन्स आए हैं. 

IAS ने शेयर किया गोरिल्ला के बच्चे का मजेदार वीडियो, बोलीं- 'मम्मी ने खराब कर दिया मजा...' देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com