विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2017

गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा, देखें ये शॉकिंग VIDEO

वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में हर साल 700 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाता हैं. जिसमें 60 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले होते हैं या फिर साइकल पर चलने वाले.

गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा, देखें ये शॉकिंग VIDEO
चीन के क्वांजाऊ शहर में एक घर के सामने डिलिवरी वैन के नीचे आया बच्चा.
नई दिल्ली: घर के सामने परिवार बैठा था. रोड पर गाड़ियां घूम रही थीं. जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई शॉक्ड रह गया. सर्विलांस वीडियो में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हुई. चीन के क्वांजाऊ शहर में एक घर के सामने डिलिवरी वैन आकर रुकी. जहां सड़क के पास ही बच्चा अपनी मां के साथ बैठा था. मां डिलिवरी वेन के ड्राइवर के पास पार्सल लेने पहुंची. जिसके बाद बच्चा खेलते-खेलते सड़क पर आ गया. जैसे ही वैन आगे बढ़ी तो बच्चा वैन के नीचे आ गया. ड्राइवर ने भी ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें- 24 साल पुराने 'बच्चे' ने लिया जन्म, बेटी से डेढ़ साल बड़ी है मां!

जैसे ही कार आगे बढ़ी तो बच्चा वैन के नीचे नजर आया. जिसके बाद मां और सड़क पर खड़े लोग तुरंत वहां पहुंच गए और बच्चे को उठा लिया. अच्छी बात ये रही कि बच्चे को एक खरोच नहीं आई. CGTN ने ये वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. 

पढ़ें- चिड़िया की इस हरकत से परेशान होकर कार मालिक ने किया कुछ ऐसा, जिसे देख हो जाएंगे हैरान

देखिए शॉकिंग वीडियो-

(डिसक्लेमर: वीडियो में कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं.)



वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में हर साल 700 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाता हैं. जिसमें 60 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले होते हैं या फिर साइकल पर चलने वाले. नवंबर में ही चीन में एक हादसा हुआ था जहां एक बाइक राइडर ट्रक से भिड़ गया था. जहां बाइकल को मामूली चोंटे आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: