
कांच के पुल पर चढ़ते ही पिता के उड़े होश, बेटे ने यूं बचाया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के कांच के पुल पर चढ़ते पिता की घबराहट से हालत खराब
तीन साल के बेटे ने उसे घसीटकर किनारे पर पहुंचाया
यह पुल 330 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है
मालूम हो कि चीन के हुनान प्रांत में स्थित विश्व का सबसे लंबा और ऊंचा कांच का पुल जनता के लिए एक बार फिर खुल गया है. एक दिन में 10 हजार लोगों का भार सह सकने वाले कांच के इस पुल का परीक्षण अभियान इस साल अगस्त के अंत में चलाया गया था. लेकिन भारी मांग के चलते इसे 12 दिन बाद बंद कर दिया गया था.
इस ग्लास ब्रिज को थिननमेन माउंटेन नैशनल पार्क में दो सीधी चट्टानों से लटकाया गया है. कहा जा रहा है कि इस पुल को बनाने की प्रेरणा चीन ने हॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी 'अवतार' से ली थी. इस ब्रिज को बनाने में कुल लागत 3.4 मिलियन डॉलर की आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं