लड़कों का डांस करते हुए फुटबॉल खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस वीडियो को रवीना ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शाबाश लड़को, मैंने पहले कभी ऐसी प्रतिभा नहीं देखी. यह बहुत ही ज्यादा अद्भुत है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि तीन लड़के डांस करते हुए फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि जिसे तरीके से यह लड़के फुटबॉल खेल रहे हैं और ब्रैकग्राउंड में फिल्म गुलेबागावली से गुलेबा गाना बज रहा है उसे देखकर कोई भी अनुमान लगा सकता है कि वह डांस कर रहे हैं लेकिन ध्यान से इस वीडियो को देखने के बाद स्टोरी कुछ और ही कहती है. बता दें कि इस वीडियो में दिख रहे तीनों लड़के डांस नहीं कर रहे हैं बल्कि इस तीन लड़कों में से एक शख्स प्रदीप रमेश है जिन्होंने फ्रीस्टाइल फुटबॉल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया है. और यह तीनों लड़के फ्रीस्टाइल फुटबॉल खेल रहे हैं.
And yes we have talent! This is so amazing! Well done boys! Hope this reaches you all wherever you guys are!♥️???????? pic.twitter.com/aOnkHGWQA7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 25, 2020
शेयर होने के बाद से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 27 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर 31 हजार से अधिक लाइक्स और 750 रिट्वीट आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह - तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वीडियो में लुंगी पहनकर जो शख्स फुटबॉल खेल रहा है वह काफी कूल है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद शानदार वीडियो है.
Simply amazing????????????????
— swati gupta (@swatigupta2306) July 25, 2020
WOW
— PG Venkat (@PGVenkat1) July 25, 2020
Marvelous
— WELL WISHER (@Abhit19174507) July 25, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं