विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2021

23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’ बनी मीडिया स्टार, देखने के लिए पहुंच रही है हजारों की भीड़

23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में मिली, जो अब अखबारों और टेलीविजन स्टेशनों के साथ मीडिया स्टार बन गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रानी की तस्वीरों काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’ बनी मीडिया स्टार, देखने के लिए पहुंच रही है हजारों की भीड़
मीडिया स्टार बनी 23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’

51 सेंटीमीटर (20 इंच) लंबी गाय रानी (Rani) को देखने के लिए हजारों लोग बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच रहे हैं, जिसके मालिकों का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है. 23 महीने की बौनी गाय ढाका के पास एक खेत में मिली, जो अब अखबारों और टेलीविजन स्टेशनों के साथ मीडिया स्टार बन गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रानी की तस्वीरों काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर यह गाय काफी सुर्खिया बटोर रही है.

रिकॉर्ड कोरोनावायरस संक्रमण और मौतों के कारण देशव्यापी परिवहन बंद होने के बावजूद, ढाका के दक्षिण-पश्चिम में 30 किलोमीटर (19 मील) दूर चारीग्राम में लोग रिक्शा से खेत की ओर रानी को देखने के लिए आ रहे हैं. पड़ोसी शहर से आई 30 वर्षीया रीना बेगम ने कहा, "मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा, कभी नहीं."

mri11898

रानी 66 सेंटीमीटर (26 इंच) लंबी हैं और इसका वजन केवल 26 किलोग्राम (57 पाउंड) है लेकिन मालिकों का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से भी 10 सेंटीमीटर छोटी है. शिकोर एग्रो फार्म के प्रबंधक एमए हसन हवालदार ने बताया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद लोग लंबी दूरी तय कर इसे देखने आ रहे हैं तथा ज्यादातर रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं.

हवालदार ने बताया, 'पिछले तीन दिनों में अकेले 15,000 से अधिक लोग रानी को देखने आए हैं. ईमानदारी से कहूं तो हम थक गए हैं. रानी एक भुट्टी, या भूटानी, गाय है जो बांग्लादेश में अपने बेशकीमती मांस के लिए जानी जाती है. खेत पर अन्य भुटियां रानी के आकार से दोगुनी हैं.

प्रबंधक ने कहा, 'हमें इतनी बड़ी दिलचस्पी की उम्मीद नहीं थी. हमने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति के बावजूद भी इतनी बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचेंगे.' इस क्षेत्र के लिए सरकार के मुख्य पशु चिकित्सक सजेदुल इस्लाम ने कहा कि रानी "जेनेटिक इनब्रीडिंग" का एक उत्पाद है और इसके बड़े होने की संभावना नहीं है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’ बनी मीडिया स्टार, देखने के लिए पहुंच रही है हजारों की भीड़
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Next Article
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com