पढ़ाई को लेकर हमारे समाज में काफी जागरुकता है. लोग पढ़ाई को तवज्जो देते हैं. ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. कुछ बच्चे शिक्षा के मामले में काफी सही होते हैं, वहीं कुछ छात्र कमजोर भी होते हैं. ऐसे में परीक्षा में कमजोर छात्रों के मार्क्स काफी कम आते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ टीचर बच्चों को भविष्य के बारे में भी बताते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक अपने बच्चों को अंक देने के बाद एक फनी स्टिकर भी लगा दे रहा है. यह बच्चों को मोटिवेट करने के लिए हो रहा है.
देखें वीडियो
A great Teacher who uses humor well. 😂pic.twitter.com/JLexPQY59Z
— Figen (@TheFigen_) December 7, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टीचर अपने बच्चों को अंक देने के साथ-साथ एक फनी स्टिकर भी दे रहा है. बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से ये फनी स्टिकर दिया जा रहा है. 45 सेकंड्स का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी फनी लग रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. TheFigen_ नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 14 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले हुए हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार आइडिया है. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- टीचर की इस कोशिश से कई छात्रों को बेहतरीन जिंदगी मिल सकती है. मार्क्स के साथ-साथ वो पढ़ाई पर भी ध्यान देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं