ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले में एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पिछले 10 वर्षों से हजारों कबूतर और अन्य पक्षियों को रोजाना खाना खिलाने के लिए मशहूर है. इस वजह से इस शख्स को ओड़िशा के लोग बर्डमैन (Birdman) के नाम से जानते हैं. 52 वर्षीय सूरज कुमार राज (Suraj Kumar Raj) ओड़िशा के बारिपदा के रहने वाले हैं. वह पिछले काफी सालों से शहर के अलग-अलग हिस्सों में पक्षियों को खाना खिलाते आ रहे हैं.
सूरज कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''ट्रैफिक पुलिस की अपनी नौकरी के साथ मैंने इन पक्षियों को खिलाने की भी जिम्मेदारी ली हुई है. मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब ये पक्षी मेरे हाथ पर बैठ कर दाना चुगते हैं. मैं इन पक्षियों से उतना ही प्यार करता हूं, जितना ये मुझसे करते हैं. कई बार, जब मैं अपनी ड्यूटी कर रहा होता हूं तो ये मेरे कंधे पर आकर बैठ जाते हैं''. सूरज कुमार ने कहा कि ये पक्षी उन्हें भीड़ में भी पहचान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: जले हुए बेबी कंगारू की Photo वायरल, आग से बचने की कोशिश में फंस गया था तारों में
उन्होंने कहा, ''रोज सुबह कबूतर और अन्य पक्षी दाना डालने के लिए उनका इंतजार करते हैं और जैसे ही वह पहुंचते हैं तो उनके ऊपर चढ़ जाते हैं''. उन्होंने कहा, ''इन पक्षियों और जानवरों को खाना खिलाकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है''. उन्होंने बताया कि वह गायों को भी खिलाते हैं और कई बार उनकी बाइक आते देख गायें खुद ही उनके पास आ जाती हैं.
बारिपदा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अविमन्यू नायक ने बताया कि सूरज कुमार को लोग बर्डमैन कहते हैं. उन्होंने कहा, ''हम उनकी सेवा पर गर्व महसूस करते हैं. वह पिछले कई सालों से इन पक्षियों को खाना खिला रहे हैं. वह अपने काम को लेकर बहुत संजीदा हैं''.