विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 22, 2017

बेटियों के अधिकारों के लिए अंबाला से आगरा के लिए पैदल चल पड़ी यह महिला

'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संदेश को और प्रभावी बनाने और बेटियों के अधिकारों के लिए अंबाला से आगरा तक का पदयात्रा कर रही हैं प्रतिभा पुंडीर सेंगर

Read Time: 2 mins
बेटियों के अधिकारों के लिए अंबाला से आगरा के लिए पैदल चल पड़ी यह महिला
प्रतिभा पुंडीर सेंगर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए अंबाला से आगरा तक पदयात्रा कर रही हैं.
नई दिल्ली: देश की बेटियों की खातिर 36 साल की प्रतिभा पुंडीर सेंगर अंबाला से आगरा तक का पदयात्रा कर रही हैं. वे 23 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचेंगी और फिर यहां से आगरा जाएंगी. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के संदेश को और प्रभावी बनाने और बेटियों के अधिकारों के लिए प्रतिभा 19 दिसम्बर को अम्बाला से निकली थीं.

प्रतिभा इससे पहले अंबाला से दिल्ली और अंबाला से चंडीगढ़ की यात्राएं भी कर चुकी हैं. प्रतिभा के पति मनीष सेंगर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और इन दिनों उत्तर-पूर्वी भारत में तैनात हैं. अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के लिए मनीष इन दिनों छुट्टी लेकर उनके साथ हैं. शुरू से कुछ कर गुजरने की चाह रखने वालीं प्रतिभा मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली हैं और पेशे से टेक्सटाइल डिज़ाइनर हैं.
 
pratibha pundeer sengar

प्रतिभा के मुताबिक लंबे समय से वे अंबाला कैंट में अपने नौ साल के बेटे और साढ़े तीन साल की बेटी के साथ अकेली रह रहीं हैं. प्रतिभा का कहना है कि दोनों बच्चों की देखभाल करने के अलावा जो समय मिलता था उसमें गॉसिप करने के बजाय उन्होंने दौड़ लगाना शुरू किया. वे करीब तीन साल से हर रोज़ दौड़ती हैं. इन दिनों वे रोज 12 किलोमीटर दौड़ती हैं.
 
pratibha pundeer sengar
 
प्रतिभा ने हाल ही में सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने और बेटियों की खातिर अंबाला से चंडीगढ़ और अंबाला से दिल्ली का पैदल सफर किया था.

VIDEO : खेत में काम करने को मजबूर दिव्या


आगरा यात्रा में उनके आगे कार में उनके बच्चे और पति भी हैं. प्रतिभा की मुहिम को उनके पति के साथ-साथ सेना की भी मदद मिल रही है. वे रास्ते में लोगों से बात भी कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जयपुर की सड़कों पर दिखा देसी 'स्पाइडर मैन' का अतरंगी रंग, देख लोग बोले- ई किस गोला का है
बेटियों के अधिकारों के लिए अंबाला से आगरा के लिए पैदल चल पड़ी यह महिला
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Next Article
प्लेटफॉर्म छोड़ रही थी ट्रेन, तभी खिड़की से झपट्टा मारकर यात्री का मोबाइल लेकर गोली हो गया लड़का
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;