Haryana Government on Manu Bhaker :ओलंपिक खेलों में भारत का परचम विश्वभर में लहराने वाली शूटर मनु भाकर को लेकर हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने बड़ा ऐलान किया है. असीम गोयल ने मनु भाकर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है. ओलंपिक गेम्स में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है.
मनु भाकर व सरबजोत सीएम से मिले
हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने कहा कि मनु भाकर व सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश व प्रदेश में परचम लहराने का काम किया है. इस बात का हर भारतवासी को गर्व है. हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने दो कांस्य पदक जीते, जोकि भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है. आज यह दोनों खिलाड़ी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले थे और मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
सीएम ने क्या कहा?
असीम गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मनु भाकर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है. साथ ही यह भी कहा कि यह उन माता-पिता के लिए गर्व की बात है, जिनकी बेटियां हैं. हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है. सीएम ने कहा कि इससे निसंदेह अन्य खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
विनेश फोगाट पर क्या बोले?
मंत्री असीम गोयल ने विनेश फोगाट के प्रदर्शन को लेकर भी बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और आज हरियाणा में खिलाड़ियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं