आज साल 2020 का आखिरी दिन है, लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में जोमैटो (Zomato) ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर किए हैं. जिनसे ये पता चलता है कि इस पूरे साल लोगों ने खाने के लिए कौन-कौन सी चीजें और किस तरह से ऑर्डर कीं. जोमैटो के इन पुराने और फनी ट्वीट्स को देखकर आपको मज़ा तो आएगा ही, साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि जोमैटो पर बने वो कौन मीम्स थे जो साल 2020 में बहुत ट्रेंडिंग थे. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग मीम जो था वो है रसोड़े में कौन था ? ये मीम बहुत ट्रेंडिंग रहा और लोगों ने इस मीम से बहुत मस्ती भी की. ऐसे ही कुछ और मीम्स भी हैं, जो साल 2020 में काफी ट्रेंडिंग रहे.
ज़ोमैटो की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सबसे अधिक ऑर्डर बेंगलुरु के यश ने दिए. यश ने इस साल 1,380 बार खाने का ऑर्डर दिया- एक दिन में लगभग चार बार होता था ऑर्डर.
2020 meme rewind⏪
— zomato (@zomato) December 30, 2020
(and a lil bit about how India ordered this year) pic.twitter.com/84xXSPB5Hh
जबकि, कोरोनोवायरस महामारी के लिए पहचाने जाने वाले इस साल में लोगों ने घर में सबसे ज्यादा खाना बनाया. लेकिन, इसके बावजूद दिल्ली के लोगों का मोमोज़ के लिए जो प्यार था वो कम नहीं हुआ. दिल्ली के लोगों ने मुंबई, बेंगलुरु और पुणे से ज्यादा मोमोज का ऑर्डर दिया.
— zomato (@zomato) December 30, 2020
फिर बिरयानी इस साल, सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश थी. ज़ोमैटो ने हर 22 मिनट पर बिरयानी का ऑर्डर दिया. इस बीच, वेज बिरयानी को 2020 में 1,988,094 बार ऑर्डर किया गया था.
— zomato (@zomato) December 30, 2020
महाराष्ट्र के जलगाँव में एक जोमैटो यूजर ने 369 पिज्जा ऑर्डर किए और देश भर में पिज्जा का ऑर्डर मई में लगभग 4.5 लाख से बढ़कर नवंबर में 17 लाख हो गया.
— zomato (@zomato) December 30, 2020
— zomato (@zomato) December 30, 2020
2020 में आपने कौन सी डिश ऑर्डर की? हमें कमेंट्स सेक्शन में जाकर जरूर बताएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं