भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी परवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक हाथी जंगल में अपने बच्चों को दूसरे जंगली जानवरों से बचा रहा है. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है और लोगों से इसे ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे देखकर अचंभित हुए बिना नहीं रह सके, वहीं कुछ ने इसे 'जेड+ सुरक्षा' करार दिया.
कासवान ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “क्या आपने इससे अधिक सुरक्षित बच्चा देखा है? जब मैं अवैध शिकार विरोधी टॉवर पर बैठा था.'' वीडियो की शुरुआत में एक घना जंगल दिखाई देता है. जल्द ही, एक हाथी को अपने बछड़ों को बचाते हुए जंगल में रास्ता पार करते देखा जा सकता है. पूरे वीडियो में हाथी कुछ कदम चलने के बाद यह देखने के लिए रुक जाता है कि कहीं कोई खतरा तो नहीं है.
देखें Video:
Have you seen more secure kid than this. While I was sitting on an anti poaching tower. pic.twitter.com/Hsd0ZkTY0i
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 14, 2024
14 जनवरी को शेयर किए जाने के बाद से इस ट्वीट को 40 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. कुछ लोग इस दिल छू लेने वाले वीडियो के कमेंट सेक्शन में ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, "सुंदर! यह कौन सा रिजर्व है?” एक अन्य ने कहा, "वाह!" तीसरे ने लिखा, “Z+ सुरक्षा. बहुत खूब!" चौथे ने कमेंट किया, "इसे हाथियों का व्यवहारिक अनुकूलन कहा जाता है जहां वे अपने बछड़े की रक्षा करते हैं."
पांचवें ने शेयर किया, “दो छोटे बच्चे माँ के बगल से चिपके हुए हैं. आप बिल्कुल अंत में दो छोटे तलवे और माँ के पेट के नीचे बहुत सारे पैर हिलते हुए देख सकते हैं.'' इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या आपने कभी किसी हाथी को अपने बछड़े की रक्षा करते देखा है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं