अगर आपसे कोई पूछे कि सप्ताह का कौन सा दिन सबसे अच्छा है? आपका जवाब होगा- रविवार! वहीं अगर आपसे कोई पूछे हफ्ते का सबसे बुरा दिन कौन सा होता है? तो इसका जवाब आप क्या देंगे? अमूमन लोग जिस दिन ऑफिस जाना होता है, उसे ही बुरा मानते हैं. हालांकि, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक सर्वे कराया जिसमें पता चला है कि सोमवार सप्ताह का सबसे बुरा दिन होता. अमूमन सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखने के लिए मिल जाते हैं कि मंडे सप्ताह का सबसे बुरा दिन होता है. मंडे के दिन लोगों को जाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.
देखें ट्वीट
we're officially giving monday the record of the worst day of the week
— Guinness World Records (@GWR) October 17, 2022
कई बार इसे दुनिया का सबसे बुरा दिन घोषित करने की मांग भी की गई. अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने ऐसे लोगों की डिमांड सुन ली है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सोमवार को आधाकारिक रूप से हफ्ते का सबसे बुरा दिन घोषित कर दिया है.
इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर Guinness World Records ने शेयर किया है. 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को पसंद किया है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों के मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- इसलिए सोमवार को मैं छुट्टी लेता हूं.
I take mondays off just for this reason
— Jimmy mcgill (@TheOrignalFoley) October 17, 2022
एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- रविवार की शाम को बुरा लगता है.
That feeling of Sunday evening is much more worst than Monday morning 🥲
— Piyu 👩⚕️ 🇮🇳 Nutrition Jeevi 🍒🍇 (@PiyuNair) October 17, 2022
वायरल वीडियो देखें- वीडियो : ओडिशा में एक युवक को स्कूटी से बांधकर व्यस्त सड़क पर 2KM तक घसीटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं