विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

कमाल का है भारत का ये छोरा, 14.32 सेकेंड में हल किया रुबिक्स क्यूब, बनाया गिनीज़ रिकॉर्ड

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिसे देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा गदगद हो जाते हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर भारत का झंडा बुलंद रहता है. एक से बढ़कर एक लोग सोशल मीडिया पर मौजूद रहते हैं.

कमाल का है भारत का ये छोरा, 14.32 सेकेंड में हल किया रुबिक्स क्यूब, बनाया गिनीज़ रिकॉर्ड

सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिसे देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा गदगद हो जाते हैं. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर भारत का झंडा बुलंद रहता है. एक से बढ़कर एक लोग सोशल मीडिया पर मौजूद रहते हैं. अभी हाल ही में दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा साइकिल पर चढ़कर रुबिक्स क्यूब हल कर रहा है. जी हां, ये सच है, इस लड़के ने विश्वर रिकॉर्ड भी बना लिया है. इस लड़के का नाम जयदर्शन वेंकटेशन (Jayadharshan Venkatesan) है. इन्होंने रुबिक्स क्यूब को हल करने में सबसे तेज 14.32 सेकंड का समय हासिल किया है.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयदर्शन वेंकटेशन नाम का ये बच्चा कैसे साइकिल चलाते हुए रुबिक्स क्यूब को हल कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है, अभी तक इस वीडियो को 36 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आपने भारत का नाम रौशन कर दिया है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- शाबाश बेटा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com