
मध्यप्रदेश के धामनोद में निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा को जूते-चप्पलों का हार पहनाया गया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी उम्मीदवार जूते-चप्पलों की माला पहनकर हक्के-बक्के रह गए
वार्ड में पानी की समस्या का समाधान न होने से नाराज था बुजुर्ग
बीजेपी ने वृद्ध की हरकत का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा
धार जिले के धामनौद में नगरीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं. इसमें अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के दिनेश शर्मा उम्मीदवार हैं. शर्मा को रविवार को प्रचार के दौरान अचानक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. एक वृद्ध व्यक्ति ने उन्हें जूते-चप्पलों की माला पहना दी. बताया जाता है कि यह वृद्ध किसी बात से नाराज था और उसने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए दिनेश शर्मा को चरण पादुकाओं की माला पहना डाली.
यह भी पढ़ें : बीएसपी विधायक का विवादित बयान- कमिश्नर को लगाएंगे 250 जूते
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जाता है कि धामनोद में दिनेश शर्मा वार्ड क्रमांक एक के गुलझरा इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे. इस दौरान उन्हें लोग फूल-मालाएं पहना रहे थे. इसी बीच एक बुजुर्ग ने उनके गले में जूते-चप्पलों की माला डाल दी. वह अपने वार्ड की पानी संबंधी समस्या का निदान न होने से नाराज था. बुजुर्ग के इस कदम से शर्मा हक्के-बक्के रह गए.
यह भी पढ़ें : वोट के लिए सपा उम्मीदवार ने जनता के सामने खुद को मारे जूते
दिनेश शर्मा को जूते-चप्पलों की माला पहनाने वाले परशुराम का दावा है कि वह वर्ष 1955 से भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली परिषद बीजेपी की थी, तब वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष के निवास पर गई थीं तो उन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज हो गया था. इन महिलाओं में परशुराम की पत्नी भी थीं. उन्हें रात 11 बजे धरमपुरी थाने जाना पड़ा था. इससे वे नाराज थे.
VIDEO : मंजिल तक पहुंचाता जूते का निशाना
बीजेपी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने बुजुर्ग की इस हरकत का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए कहा कि "जब कांग्रेस में हताशा व निराशा होती है, तो उसके लोग ऐसी ही साजिश रचते हैं."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं