विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

वायरल वीडियो : आपको शर्तिया रुला देगी इस बच्ची और उसकी 'मम्मी' की कहानी...

वायरल वीडियो : आपको शर्तिया रुला देगी इस बच्ची और उसकी 'मम्मी' की कहानी...
दिल को छू लेने वाले इस विज्ञापन में एक छोटी-सी बच्ची अपनी 'मम्मी' के बारे में बात कर रही है...
नई दिल्ली: दिल को छू लेने वाले इस विज्ञापन में एक छोटी-सी बच्ची अपनी 'मां' के बारे में बात कर रही है, जिसे देख-सुनकर आंखें नम हो जाती हैं... एक वास्तविक घटना पर आधारित इस विज्ञापन में बच्ची गायत्री तथा उसे गोद लेने वाली मां के बीच के गहरे रिश्ते के बारे में बताया गया है...

यूट्यूब पर सिर्फ एक दिन में पांच लाख से ज़्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो की शुरुआत गायत्री से ही होती है, जो बोर्डिंग स्कूल लौटने की तैयारी कर रही है... वह बताती है कि उसकी मां चाहती हैं कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने, लेकिन उसे इस पेशे को अपनाने में कतई रुचि नहीं है... दरअसल, वह वकील बनना चाहती है, ताकि अपनी मां की मदद कर सके...

गायत्री उस समय के बारे में बताती है, जब पहली बार वह अपनी 'मम्मी' से मिली थी... गायत्री ने अपने पिता को कभी नहीं देखा, और उसे जन्म देने वाली मां भी तभी गुज़र गई थीं, जब गायत्री बेहद छोटी थी... उसकी 'मम्मी' ने उसे गोद ले लिया था, और अपने घर ले आई थीं... उन्होंने गायत्री की देखभाल की, क्योंकि वह बीमार थी, उसे नए कपड़े लेकर दिए, और उसके लिए चिप्स भी बनाए...

अब उन्होंने एक साथ रहते हुए 10 साल गुज़र चुके हैं, और उनके बीच का रिश्ता दिनोंदिन मजबूत होता गया है... वीडियो में गायत्री की मम्मी भी नज़र आती हैं, जब वह खुद दर्शकों को उनसे मिलाती है... उसी समय पता चल पाता है कि गायत्री की मम्मी दरअसल एक ट्रांसजेंडर हैं...

गायत्री बताती है कि उसकी मम्मी ने जिन्दगी में बहुत-सी परेशानियों का सामना किया है, लेकिन उसकी देखभाल में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी... फिर गायत्री कहती है, "मेरी नागरिक शास्त्र की पुस्तक कहती है कि प्रत्येक नागरिक को मूलभूत अधिकार मिलने चाहिए... तो फिर मेरी मम्मी को उनसे दूर क्यों रखा जाता है...?"

इसके बाद गायत्री कहती है, "बस, इसीलिए मैं डॉक्टर नहीं, वकील बनना चाहती हूं..."

ऑनलाइन दुनिया में इस विज्ञापन ने बहुत-से दर्शकों को 'गंगा-जमुना' बहाने पर मजबूर कर दिया है, और लोग गायत्री से प्यार जताते हुए सभी की बराबरी के विचार से सहमति जता रहे हैं... एक कमेंट में लिखा गया, "दिल को छू लेने वाला वीडियो... मेरी आंखों में आंसू हैं..." एक अन्य कमेंट में कहा गया है, "मुझे यह विज्ञापन बेहद पसंद आया, क्योंकि सभी बराबर होते हैं..."

अब इस विज्ञापन का वीडियो आप खुद भी देखिए...



और हां, हमारा दावा है कि गायत्री और उसकी इच्छा से आप भी सहम होंगे, लेकिन फिर भी आप खुद नीचे कमेंट सेक्शन में हमें ज़रूर बताइए, आपको यह विज्ञापन कैसा लगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com