विज्ञापन

3 फुट चौड़ा घर 2.5 करोड़ रुपये में बिका, जानें क्या है इसकी खासियत और इतिहास

भारत नहीं इस देश में महज 3 फुट चौड़े इस घर को 2.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में किन खासियतों के चलते खरीदा गया है. यहां जानें

3 फुट चौड़ा घर 2.5 करोड़ रुपये में बिका, जानें क्या है इसकी खासियत और इतिहास
ढाई करोड़ में बिका ये 3 फुट का घर

प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट के नजरिए से सबसे बड़ा फायदे का सौदा होती है. प्रॉपर्टी कम हो या ज्यादा, फ्यूचर में लाभ ही देती है. इसलिए पैसे वाले लोग ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने को तवज्जो देते हैं. दरअसल, ब्रिटेन में एक छोटी प्रॉपर्टी ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बिकी है. ब्रिटेन के कॉर्नवाल में स्थित यह घर महज 3 फुट चौड़ा है और जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. द मेट्रो के अनुसार, यह घर फिशिंग विलेज पोर्थलेवेन में क्लेरमॉन्ट टेरेस पर मौजूद है. इसके यूनिक साइज और लुक के चलते इसे डॉल हाउस के नाम से भी जाना जाता है. यह घर अपनी आकृति को लेकर चर्चा में हैं. इस घर की आकृति एक तिरछे ब्लेड की तरह है. कुल 339 स्क्वेयर फीट फैला यह घर 1BHK के है, जिसमें दो फ्लोर हैं.

3 फुट चौड़ा घर 2.5 करोड़ रुपये क्यों बिका? (3-Foot-Wide sale For Rs 2.5 Crore)
इसका सबसे छोटा हिस्सा 3 फीट (एक मीटर से भी कम) चौड़ा है, जबकि सबसे बड़ा हिस्सा केवल 10 फीट (3.08 मीटर) से थोड़ा ज्यादा है. बावजूद इसके यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, यह डॉल हाउस क्रिएटिव आर्किटेक्चर का शानदार उदाहरण बन गया है. यह भले ही छोटा है, लेकिन रहने के लिहाज से बहुत सुकून भरा घर है. एक अकेले इंसान के लिए यह घर किसी जन्नत से कम नहीं है. इस घर में डबल बेड आसानी से आ जाएगा और इसमें किचन का लुक देखते ही बनता है, जो कि ब्राइटली कलर्ड किचन है. इसमें बाथरूम और लाउंज भी है, जहां आराम से बैठकर टीवी देखने का लुत्फ उठाया जा सकता है.

देखें Video:
 

इस घर का दिलचस्प इतिहास (UK House Sells For Rs 2.5 Crore)

इसकी सबसे खास बात यह है कि इस घर से आप समुद्र का शानदार नजारा देख सकते हैं. यानि यह सी-फेस हाउस भी है. इस घर से एक दिलचस्प इतिहास भी जुड़ा है. इस घर के बाहर की सड़क को पहले लाइफबोट टेरेस कहा जाता था, क्योंकि यहीं पर शहर का पहला लाइफबोट हाउस बनाया गया था, जिसका निर्माण 1863 में हुआ था. वहीं, आयरन शेप होने के चलते लोग इसे बॉक्स और हीटर भी कहते थे.

ये Video भी देखें:



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: