सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ चोर एटीएम (ATM) लूटने की कोशिश करते दिख रहे हैं. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र (maharashtra) के बीड (beed) जिले से एटीएम लूट की ये घटना सामने आई है, जहां कुछ नकाबपोश लोगों ने अपनी कार का इस्तेमाल कर एटीएम लूटने की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए इस कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस को तलाशी अभियान शुरू करने में मदद करने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया.
यह घटना कथित तौर पर बुधवार (6 सितंबर) तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब दो लोग चोरी के इरादे से एटीएम में घुसे. परिसर में सेंध लगाने की पारंपरिक तकनीकों को एक तरफ रखते हुए, वे अपनी कार को बीड के येलंबघाट इलाके में स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में ले गए. लेकिन, वे अपने प्रयास में असफल रहे क्योंकि स्थानीय पुलिस को एटीएम में स्थापित सुरक्षा सेवाओं से सूचना मिल गई थी. पुलिस को मौके पर पहुंचते देख चोर भागने में सफल रहे.
देखें Video:
Fast & Furious dekhne ke baad car se ATM tod rahe 😭 pic.twitter.com/XRahj82svw
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) September 8, 2023
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि लुटेरों ने लोकप्रिय हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से प्रेरणा ली है क्योंकि इसमें बैंक तिजोरी की चोरी से जुड़ा एक समान दृश्य दिखाया गया था. लोगों ने अपराध पर प्रतिक्रिया देते हुए और संबंधित सीसीटीवी वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हुए कहा, "फास्ट एंड फ्यूरियस देखने के बाद कार से एटीएम तोड़ रहे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं