विज्ञापन

दिल्ली : ATM उखाड़ कर कैश निकालने के बाद मशीन को कुएं में फेंखा, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi ATM Loot : क्राइम ब्रांच के मुताबिक इमरान ने इससे पहले दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में HDFC Bank के ATM को भी निशाने बनाया था, जिसमें उसे क्राइम ब्रांच इस गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली : ATM उखाड़ कर कैश निकालने के बाद मशीन को कुएं में फेंखा, 2 आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 5 फरवरी 2025 को नार्थ दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक एटीएम मशीन की लूट मामले को सुलझाते हुए 2 लोगों को हरियाणा के नूहं से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम समीर और नदीम है. ये दोनों इमरान गिरोह के सदस्य है.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक इमरान ने इससे पहले दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में HDFC Bank के ATM को भी निशाने बनाया था. दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ATM की 2 दिनों तक रेकी की और 5-6 फरवरी की रात इस वारदात को अंजाम दिया. ATM मशीन को उखाड़ने से पहले इन्होंने CCTV कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया और ATM मशीन को उखाड़कर नूहं ले गये. वहां इन्होंने ATM मशीन को कटकर करीब 29 लाख रुपये निकाल लिए और ATM मशीन को इलाके के सुनसान पड़े एक कुएं में फेंक दिया.

पुलिस के मुताबिक जब नदीम और समीर को गिरफ्तार करने क्राइम ब्रांच की टीम नूहं गई तो क्राइम ब्रांच की टीम के साथ भी हाथापाई की गई ताकि क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को अपने साथ न ले जा सके. नदीम और समीर ने पूछताछ में बताया कि ATM से मिले Cash का सबसे बड़ा हिस्सा इमरान को मिला था. फिलहाल इमरान फरार है. इस मामले में क्राइम ब्रांच को अभी 4 और डकैतों की तलाश है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com