विज्ञापन

2025 में आएंगी ये बड़ी आपदाएं..बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस के बाद अब टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी

Time Traveller Shocking Prediction: बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसी फेमस भविष्यवाणी करने वाली हस्तियों के बाद अब एक टाइम ट्रैवलर ने 2025 को लेकर ऐसा दावा किया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

2025 में आएंगी ये बड़ी आपदाएं..बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस के बाद अब टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी ने मचाई सनसनी
2025 की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, टाइम ट्रैवलर ने किया खुलासा, कहा- हम तैयार नहीं हैं

2025 Disaster Prediction Viral Video: दुनिया में भविष्यवाणियों का सिलसिला हमेशा से चलता आ रहा है. बाबा वेंगा (Baba Vanga) और नास्त्रेदमस (Nostradamus) जैसी फेमस भविष्यवाणी करने वाली हस्तियों के बाद अब एक टाइम ट्रैवलर (Time Traveller) ने 2025 को लेकर ऐसा दावा किया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. उनका कहना है कि आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है और दुनिया अभी इसके लिए तैयार नहीं है. खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले इस शख्स ने यह दावा किया है कि वह समय देख आया है और 2025 में आने वाले महीनों में आपदा आने वाली है. शख्स की इस भविष्यवाणी (Time Traveller Shocking Prediction) को सुनकर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं, वहीं कुछ यूजर्स उसका जमकर मजाक भी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Dating App पर ऐसा भी क्या कर दिया..10 मिनट में मिले 111 मैच, लोगों ने पूछा...

क्या है टाइम ट्रैवलर की सनसनीखेज भविष्यवाणी? (time travel predictions)

इस कथित टाइम ट्रैवलर ने दावा किया है कि 2025 में दुनिया में भारी उथल-पुथल होने वाली है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि कौन-कौन से बड़े बदलाव होंगे, लेकिन उनका इशारा प्राकृतिक आपदाओं, तकनीकी परिवर्तनों और सामाजिक अस्थिरता की ओर था. उनका कहना है कि मानवता को बहुत कठिन दौर से गुजरना पड़ेगा और जो कुछ भी होगा, उसके लिए दुनिया अभी तैयार नहीं है. 

ये भी पढ़ें:- बिजली के तारों पर Pull-Ups करता नजर आया शख्स, वीडियो देख लोगों की फटी रह गईं आंखें

यहां देखें पोस्ट

ये भी पढ़ें:- गोलगप्पे वाले ने ठेले पर लिखवा दी ऐसी शायरी, वायरल होते ही सोशल मीडिया पर 'दीपक' को...

क्या वाकई सच होती हैं ऐसी भविष्यवाणियां? (2025 Me Kya Kya Hone Wala Hai)

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित हुई हैं. उदाहरण के लिए, बाबा वेंगा ने 9/11 हमले और कोविड-19 महामारी जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. नास्त्रेदमस की किताबों में भी कई ऐसी बातें लिखी हैं, जिन्हें लोग समय के साथ जोड़ते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी भी सच होगी?  

ये भी पढ़ें:- नदी में मस्ती से नहा रहा था शख्स, तभी हाथ में आ गई ऐसी चीज, देख निकल गई चीखें

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा (Man From Future Viral Video)

इस दावे के सामने आने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे महज एक कोरी अफवाह मान रहे हैं, तो कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर #TimeTraveller2025 #FuturePrediction जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और लोग इस भविष्यवाणी पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. 2025 को लेकर टाइम ट्रैवलर की यह भविष्यवाणी चौंकाने वाली जरूर है, लेकिन इसे लेकर संशय भी बना हुआ है. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की तरह क्या यह भविष्यवाणी भी सच होगी? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल इसने सोशल मीडिया पर सनसनी जरूर मचा दी है.  

ये भी देखें:- आसमान से हुई नोटों की बारिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: